ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, जानिए किन-किन पदों के लिए है कितनी सीटें

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:59 AM IST

राजधानी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. यह पंचायत चुनाव 6 पदों के लिए होना है. इस वर्ष के पंचायत चुनाव में 6 रंगों का बैलेट यूनिट प्रयोग किया जा रहा है.

पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां
पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां

पटना: बिहार राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पहली बार 15 हजार ईवीएम मशीन के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. यह चुनाव 6 पदों के लिए होने हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग रंग के बैलट यूनिट तैयार किए जाएंगे.

चुनाव की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार ईवीएम मशीन के जरिए चुनाव कराया जाएगा, जिसके कई फायदे हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान कराने के कारण चुनाव प्रक्रिया के वक्त में कमी आएगी. इसके साथ ही कम चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. ईवीएम के जरिए चुनाव कराने से निष्पक्षता पर किसी तरह का सवाल नहीं खड़ा होगा.

देखें रिपोर्ट.
पंचायत चुनाव प्रक्रिया में पहली बार किया जा रहा इन चीजों का प्रयोग
  • 15 हजार ईवीएम मशीन राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से खरीदा जाएगा. इस मशीनों को खरीदने में पंचायत राज विभाग के माध्यम से तकरीबन 120 करोड़ रुपये राज्य निर्वाचन आयोग को देगी.
  • बैलेट यूनिट 6 अलग-अलग रंगों में तैयार किया जाएगा. एक कंट्रोल यूनिट से छह बैलेट यूनिट जोड़े जाएंगे. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत परिषद सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद के उम्मीदवारों का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा. यह प्रक्रिया ग्रामीण इलाकों के कम पढ़े-लिखे लिखे या अशिक्षित मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग अपनाएगी.
  • ईवीएम मशीन में एसडीएमएम (सिक्योर डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल ) डिवाइस होगा. जिसमें तमाम वोटिंग की संख्या जमा होगी. यह डिवाइस पेनड्राइव की तरह होगा.
  • मतदान के बाद इस डिवाइस को कंट्रोल यूनिट से निकालकर स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया जाएगा. गिनती के वक्त ईवीएम मशीन को जोड़ वोटों की गिनती की जाएगी.
  • वोटिंग होने के बाद एसडीएमएम को सुरक्षित रख मशीन को दूसरे जगह पर वोटिंग के लिए भेज दिया जाएगा.
    ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर मशीन निर्माता कंपनी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है.
    पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां
    पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां


    जानिए किन पदों के लिए होंगे चुनाव:
पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य1161548
अनुसूचित जाति आरक्षित पद19587
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 132
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद217101


ग्राम पंचायत मुखिया

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य83923772
अनुसूचित जाति आरक्षित पद 1388562
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद9321
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद1441585

ग्राम कचहरी सरपंच

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य83923778
अनुसूचित जाति आरक्षित पद1388564
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद92 21
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद1441586


पंचायत समिति सदस्य

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य11497 5341
अनुसूचित जाति आरक्षित पद1910819
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद13135
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद249 903

ग्राम पंचायत सदस्य

पदकुल संख्या महिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य 114733 51598
अनुसूचित जाति आरक्षित पद 19037 7469
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 1223 300
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद 18561 7890

ग्राम कचहरी पंच

पद कुल संख्या महिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य114733 51600
अनुसूचित जाति आरक्षित पद19038 7459
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 1230 308
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद 18561 7885

पटना: बिहार राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पहली बार 15 हजार ईवीएम मशीन के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. यह चुनाव 6 पदों के लिए होने हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग रंग के बैलट यूनिट तैयार किए जाएंगे.

चुनाव की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार ईवीएम मशीन के जरिए चुनाव कराया जाएगा, जिसके कई फायदे हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान कराने के कारण चुनाव प्रक्रिया के वक्त में कमी आएगी. इसके साथ ही कम चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. ईवीएम के जरिए चुनाव कराने से निष्पक्षता पर किसी तरह का सवाल नहीं खड़ा होगा.

देखें रिपोर्ट.
पंचायत चुनाव प्रक्रिया में पहली बार किया जा रहा इन चीजों का प्रयोग
  • 15 हजार ईवीएम मशीन राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से खरीदा जाएगा. इस मशीनों को खरीदने में पंचायत राज विभाग के माध्यम से तकरीबन 120 करोड़ रुपये राज्य निर्वाचन आयोग को देगी.
  • बैलेट यूनिट 6 अलग-अलग रंगों में तैयार किया जाएगा. एक कंट्रोल यूनिट से छह बैलेट यूनिट जोड़े जाएंगे. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत परिषद सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद के उम्मीदवारों का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा. यह प्रक्रिया ग्रामीण इलाकों के कम पढ़े-लिखे लिखे या अशिक्षित मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग अपनाएगी.
  • ईवीएम मशीन में एसडीएमएम (सिक्योर डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल ) डिवाइस होगा. जिसमें तमाम वोटिंग की संख्या जमा होगी. यह डिवाइस पेनड्राइव की तरह होगा.
  • मतदान के बाद इस डिवाइस को कंट्रोल यूनिट से निकालकर स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया जाएगा. गिनती के वक्त ईवीएम मशीन को जोड़ वोटों की गिनती की जाएगी.
  • वोटिंग होने के बाद एसडीएमएम को सुरक्षित रख मशीन को दूसरे जगह पर वोटिंग के लिए भेज दिया जाएगा.
    ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर मशीन निर्माता कंपनी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है.
    पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां
    पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां


    जानिए किन पदों के लिए होंगे चुनाव:
पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य1161548
अनुसूचित जाति आरक्षित पद19587
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 132
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद217101


ग्राम पंचायत मुखिया

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य83923772
अनुसूचित जाति आरक्षित पद 1388562
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद9321
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद1441585

ग्राम कचहरी सरपंच

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य83923778
अनुसूचित जाति आरक्षित पद1388564
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद92 21
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद1441586


पंचायत समिति सदस्य

पदकुल संख्यामहिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य11497 5341
अनुसूचित जाति आरक्षित पद1910819
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद13135
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद249 903

ग्राम पंचायत सदस्य

पदकुल संख्या महिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य 114733 51598
अनुसूचित जाति आरक्षित पद 19037 7469
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 1223 300
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद 18561 7890

ग्राम कचहरी पंच

पद कुल संख्या महिलाओं की संख्या
जिला परिषद सदस्य114733 51600
अनुसूचित जाति आरक्षित पद19038 7459
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद 1230 308
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद 18561 7885
Last Updated : Jan 4, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.