पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर भारत के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश था. कार्यकर्ताओं ने अपने बैनर के जरिए यह संदेश दिया कि 'कह दो उनसे, जरा सीमा में रहना सीख ले'.
चीन ने भारत को दिया धोखा
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन ने भारत को धोखा दिया है. धोखे से ही हमारे जवानों पर हमला किया. सामने से हमला करता तो हमारे देश के जवान उन्हें सबक सिखा देते. बावजूद उसके हमारे देश के जवानों ने चीन को धूल चटा दी. उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश और देश के वीर जवानों के साथ डट कर खड़े रहेंगे. जरूरत पड़ी तो अपने लहू का एक-एक कतरा बलिदान करने के लिए तैयार हैं.
चीन के सभी वस्तुओं का करेंगे बहिष्कार
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने कैंडल जलाकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही लोगों से अपील करना चाहते हैं कि लोग चाइना के निर्माण किए गए वस्तुओं को ना खरीदें. अगर किसी के फोन में चाइनीज एप्लीकेशन है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. क्योंकि हमारे देश के वीर जवान हमारे लिए सरहद पर तो लड़ रहे हैं. इसीलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उनके लिए कुछ करें. तो हम चाइना के सभी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. उसके किसी भी एप्लीकेशन को यूज नहीं करेंगे.