पटना: राजधानी पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर आरजेडी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आरजेडी उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रजों से आजादी की लड़ाई लड़कर जीता था. उनके द्वारा दिये गए बलिदान पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए. वो पूरे देश के लिए आदर्श बन गए हैं. इस कार्यक्रम में आरजेडी राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश सचिव मदन शर्मा सहित कई नेताओं ने बाबू कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढें-Veer kunwar Singh Jayanti 2023: पटना के मसौढ़ी में विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई
वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस पर कार्यक्रम: आरजेडी ऑफिस में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने आज ही के दिन अंग्रेजों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी. पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि उनके बारे में जानकारी मिलती है कि वो एक वीर योद्धा थे. जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के मैदान में उनका एक हाथ कट गया तब भी उस कटे हुए हाथ को गंगा नदी में फेंककर अपनी लड़ाई जारी रखी थी. उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का काम किया था. आज उन्हीं को हमलोग याद करने के लिए एक साथ यहां पर इक्कठा हुए है. हम सभी लोग उनके इस बहादुरी और बलिदान के लिए सलाम करते है. उन से प्रेरणा लेकर सभी युवाओं को देशभक्ति के राह पर चलने के लिए आह्वान करते हैं.
"वो एक वीर योद्धा थे. जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के मैदान में उनका एक हाथ कट गया तब भी उस कटे हुए हाथ को गंगा नदी में फेंककर अपनी लड़ाई जारी रखी थी. उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का काम किया था. आज उन्हीं को हमलोग याद करने के लिए एक साथ यहां पर इक्कठा हुए है. हम सभी लोग उनके इस बहादुरी और बलिदान के लिए सलाम करते है". : वृषिण पटेल, उपाध्यक्ष, आरजेडी