पटना: शहर को स्वच्छ बनाने और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मोकामा में जागरूकता रैली निकाली गई. नगर परिषद कार्यालय के सफाई कर्मचारियों और महिलाओं ने इस रैली में शिरकत किया और पूरे शहर में जागरूकता का संदेश दिया
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
राजधानी पटना और उससे सटे इलाकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शहर को साफ और सुंदर रखने में नागरिकों से सफाई अभियान में लोगों को जोड़ने की अपील की गयी है. उसी के तहत सफाई कर्मचारियों और महिलाओं के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- नगर निगम के कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे शहर में रैली निकाली गई. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से शहर का कचरा उचित चयनित स्थान पर ही डालने की गुजारिश की.