पटनाः बैंक फ्रॉड और साइबर अपराध की घटनाएं इन दिनों आम हो गई हैं. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. इसी के मद्देनजर आर्थिक अपराध इकाई की बिहार शाखा की ओर से पटना में एक अहम बैठक की गई. जिसमें नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी भारत पांचाली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
सावधानी है जरुरी
बैठक में भारत पांचाली ने कहा कि बैंक फ्रॉड और साइबर अपराध के जो भी मामले सामने आए हैं, उसकी जांच चल रही है और संभव हुआ तो जो इसके शिकार हुए हैं उनके खाते में पैसे लौटाए जाएंगे. लोग सावधानी बरतें तो कोई दूसरा व्यक्ति उनके एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ा जाएगा और सुरक्षित लेन-देन के तरीके बताए जाएंगे. जिससे बैंक फ़्रॉड की घटनाओं से बचा जा सकता है.
साइबर क्राइम में आएगी कमी
बिहार के आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जे.एस. गंगवार ने बताया कि भारत पांचाल पहली बार बिहार आए हैं और इन्होंने तहकीकात की जो तकनीक हमें बताई है, इससे साइबर अपराधियों को पकड़ने में हमें सुविधा होगी और बैंक फ्रॉड की घटनाओं में कमी आएगी.