ETV Bharat / state

आज से बिहार में e-vidhan की शुरुआत, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया उद्घाटन - Awadhesh Narayan Singh ne e-Vidhan ka udghatan kiya

बिहार विधान परिषद हाईटेक हो गया है. बिहार पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां ई-विधान की शुरुआत (E-Vidhan launched in Bihar) हुई है. आज सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ई-विधान का उद्घाटन (Awadhesh Narayan Singh inaugurated e-Vidhan) किया है.

बिहार में ई-विधान की शुरुआत
बिहार में ई-विधान की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 3:53 PM IST

पटना: आज से बिहार में ई-विधान की शुरुआत (E-Vidhan launched in Bihar) हुई है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ई-विधान का उद्घाटन (Awadhesh Narayan Singh inaugurated e-Vidhan) किया है. अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था में अब विधान परिषद की कार्यवाही होगी. सदस्य कंप्यूटर के माध्यम से ही सवाल पूछेंगे. कंप्यूटर पर ही जवाब और सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में कुछ परेशानी भी हो सकती है, लेकिन बजट सत्र में इसका लाभ बहुत मिलेगा. सदस्यों ने भी कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से जिम्मेवारी और बढ़ गई है

देखें रिपोर्ट

वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया. ई विधान के उद्घाटन के मौके पर बहुत ज्यादा संख्या में सदस्य पहुंचे नहीं थे. हालांकि सभापति ने एक-एक कर सब की राय ली. कुछ सदस्यों ने आगे भी प्रशिक्षण दिलाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सिवान, पंचमुखी शिव मंदिर में की पूजा

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था की गई है. वहीं, विधान परिषद के सदस्यों ने कहा कि अपर हाउस है, इसलिए विधानसभा से पहले कंप्यूटराइज व्यवस्था यहां शुरू हुई है. वरिष्ठ सदस्य केदार पांडे ने कहा कि जिम्मेवारी हम लोगों की और बढ़ गई है. कुमुद सिंह ने भी कहा कि यह अच्छी व्यवस्था है और बहुत कुछ हम लोग कर ले रहे हैं.

विधान परिषद में पहले से ही पेपरलेस काम की तैयारी हो रही थी और आज से अधिकांश कार्य पेपर लेस ही किए जाएंगे, सब कुछ कंप्यूटर पर होगा. हालांकि अभी कई सदस्य पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हुए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में जब सदस्य प्रशिक्षित हो जाएंगे तो ई विधान का इस्तेमाल बेहतर ढंग से हो सकेगा.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: आज से बिहार में ई-विधान की शुरुआत (E-Vidhan launched in Bihar) हुई है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ई-विधान का उद्घाटन (Awadhesh Narayan Singh inaugurated e-Vidhan) किया है. अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था में अब विधान परिषद की कार्यवाही होगी. सदस्य कंप्यूटर के माध्यम से ही सवाल पूछेंगे. कंप्यूटर पर ही जवाब और सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में कुछ परेशानी भी हो सकती है, लेकिन बजट सत्र में इसका लाभ बहुत मिलेगा. सदस्यों ने भी कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से जिम्मेवारी और बढ़ गई है

देखें रिपोर्ट

वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया. ई विधान के उद्घाटन के मौके पर बहुत ज्यादा संख्या में सदस्य पहुंचे नहीं थे. हालांकि सभापति ने एक-एक कर सब की राय ली. कुछ सदस्यों ने आगे भी प्रशिक्षण दिलाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सिवान, पंचमुखी शिव मंदिर में की पूजा

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था की गई है. वहीं, विधान परिषद के सदस्यों ने कहा कि अपर हाउस है, इसलिए विधानसभा से पहले कंप्यूटराइज व्यवस्था यहां शुरू हुई है. वरिष्ठ सदस्य केदार पांडे ने कहा कि जिम्मेवारी हम लोगों की और बढ़ गई है. कुमुद सिंह ने भी कहा कि यह अच्छी व्यवस्था है और बहुत कुछ हम लोग कर ले रहे हैं.

विधान परिषद में पहले से ही पेपरलेस काम की तैयारी हो रही थी और आज से अधिकांश कार्य पेपर लेस ही किए जाएंगे, सब कुछ कंप्यूटर पर होगा. हालांकि अभी कई सदस्य पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हुए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में जब सदस्य प्रशिक्षित हो जाएंगे तो ई विधान का इस्तेमाल बेहतर ढंग से हो सकेगा.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 25, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.