ETV Bharat / state

लॉकडाउन से बेहाल राज्य के ऑटो रिक्शा चालक, सरकार से की 10 हजार रुपये और राशन की मांग - trouble to auto drivers

पिछले दिनों रोजगार छिन जाने के कारण एक ऑटो चालक धीरेंद्र राम की ब्रेन हेमरेज होने के कारण उसकी मौत हो गई थी, जो पटना के जक्कनपुर इलाके में किराये के मकान में रहता था.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:17 PM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण राज्य में ठप पड़े यातायात से ऑटो चालक परेशान हैं. इसे लेकर बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ ने सरकार से मांग की है कि उन्हें खर्चे के लिये 10 हजार रुपये और 3 महीने का राशन दिया जाये, ताकि उनके घरों में चूल्हा जल सके.

वहीं लॉकडाउन की अवधि में कागजात के लिए एक मुश्त राशि माफी के घोषणा की मांग भी की गई. ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण सारा कामकाज बंद है और चालकों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. इसी कड़ी में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. संघ द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन पत्र गोपनीय शाखा में दिया गया था. वहीं आयुक्त पटना प्रमंडल पटना को भी आवेदन दिया गया.

patna
पत्र

पिछले दिनों एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी
बता दें कि पिछले दिनों रोजगार छिन जाने के कारण एक ऑटो चालक धीरेंद्र राम की ब्रेन हेमरेज होने के कारण उसकी मौत हो गई थी, जो पटना के जक्कनपुर इलाके में किराये के मकान में रहता था. वर्तमान में उसकी एक पत्नी और तीन बच्चों के सामने भूखमरी के हालात पैदा हो गये हैं. वहीं मकान मालिक भी किराये के लिए परेशान करने लगे हैं. मृत ऑटो चालक धीरेंद्र राम के परिवार को भरण-पोषण के लिये 5 लाख रुपये दिये जाने की मांग की गई, जिससे उनके परिवार का भरन पोषण किया जा सके.

पटना: लॉकडाउन के कारण राज्य में ठप पड़े यातायात से ऑटो चालक परेशान हैं. इसे लेकर बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ ने सरकार से मांग की है कि उन्हें खर्चे के लिये 10 हजार रुपये और 3 महीने का राशन दिया जाये, ताकि उनके घरों में चूल्हा जल सके.

वहीं लॉकडाउन की अवधि में कागजात के लिए एक मुश्त राशि माफी के घोषणा की मांग भी की गई. ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण सारा कामकाज बंद है और चालकों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. इसी कड़ी में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. संघ द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन पत्र गोपनीय शाखा में दिया गया था. वहीं आयुक्त पटना प्रमंडल पटना को भी आवेदन दिया गया.

patna
पत्र

पिछले दिनों एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी
बता दें कि पिछले दिनों रोजगार छिन जाने के कारण एक ऑटो चालक धीरेंद्र राम की ब्रेन हेमरेज होने के कारण उसकी मौत हो गई थी, जो पटना के जक्कनपुर इलाके में किराये के मकान में रहता था. वर्तमान में उसकी एक पत्नी और तीन बच्चों के सामने भूखमरी के हालात पैदा हो गये हैं. वहीं मकान मालिक भी किराये के लिए परेशान करने लगे हैं. मृत ऑटो चालक धीरेंद्र राम के परिवार को भरण-पोषण के लिये 5 लाख रुपये दिये जाने की मांग की गई, जिससे उनके परिवार का भरन पोषण किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.