ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav Marriage: पहली बार कैमरे पर तेजस्वी की चाची चंपा, जानिए दिल्ली में आज क्या-क्या होगा - ईटीवी भारत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दिल्ली में आज शादी है. अब तक इस शादी को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. लेकिन ईटीवी भारत (ETV Bharat) से तेजस्वी की चाची चंपा देवी ने एक्सक्लूसिव (Exclusive Interview On Tejashwi Yadav Wedding) बातचीत की है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली में उनके भतीजे की शादी में क्या-क्या होगा खास. पढ़ें ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट..

Exclusive Interview On Tejashwi Yadav Wedding
Exclusive Interview On Tejashwi Yadav Wedding
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 3:17 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दूल्हा बनने वाले हैं. आज ही शादी की सारी रस्में पूरी होंगी. दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई ,हल्दी, तिलक सब आज ही होने वाली है. फिर तेजस्वी के सिर पर सेहरा भी आज ही सजेगा. तेजस्वी की चाची चंपा देवी (Aunt Champa Devi On Tejashwi Marriage) ने यह पूरी जानकारी ईटीवी भारत को दी है.

यह भी पढ़ें- रात 12 बजे बजी घंटी.. 'हैलो.. हम लालू बोल रहे हैं.. काल तेजस्वी के बियाह बा.. सपरिवार आवे के बा'

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू के छोटे भाई सुखदेव राय की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि, 'सुखदेव राय ( Lalu Sends Invitation To Sukhdev Rai) दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. रात 11:00 बजे अचानक लालू जी का फोन आया और कहा कि सभी लोग आ जाओ,कल तेजस्वी की शादी है.'

तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उनकी चाची से खास बातचीत

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

तेजस्वी की चाची और राबड़ी की गोतनी चंपा देवी ने कहा कि, वह पटना में हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी का वे इंतजार करेंगी. वे लोग जब पटना आएंगे तो उनसे मिलने जाएंगी. आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव अपनी पुरानी दोस्त के साथ आज सात फेरे लेने वाले हैं. विवाह समारोह को अत्यंत गोपनीय रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction

लड़की के बारे में कहीं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. हालांकि जो जानकारी ईटीवी भारत को मिली है उसके मुताबिक लड़की क्रिश्चन है और तेजस्वी के बचपन की दोस्त है. पूरे परिवार की मर्जी से यह शादी हो रही है. इस शादी में लालू और तेजस्वी की होने वाली पत्नी के गिने-चुने संबंधी ही शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

"हम सभी को तेजस्वी की शादी में बुलाया गया है. 11 बजे रात को फोन आया था. लालू जी फोन किए थे, बोले पूरा परिवार आ जाओ, लड़का का शादी कर रहे हैं. शादी रात में है. हमें पहले से शादी की जानकारी थी. लेकिन गोपालगंज गए थे, वहां से आने के बाद रात को अचानक फोन आ गया कि आज ही सारी रस्में होगी. हम बहुत खुश हैं. पूरा परिवार दिल्ली चला गया है. शादी के बाद तेजस्वी आएंगे तो, हम बधाई देने जाएंगे."- चंपा देवी, लालू के छोटे भाई सुखदेव राय की पत्नी

ये भी पढ़ें- 'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!

बड़ी बात यह है कि पटना में राजद नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि, तेजस्वी यादव की आज शादी हो रही है. पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता तक को लालू यादव या उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

सूत्रों के अनुसार लड़की ईसाई धर्म से है. हरियाणा का परिवार है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. लड़की तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे. आज के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति तथा सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे. कुल 50 लोग समारोह में मौजूद होंगे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. यहां तक कि राजद के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है. अब ये खबर आ रही है कि शादी के बाद तेजस्वी पटना में रिसेप्शन पार्टी देंगे.

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दूल्हा बनने वाले हैं. आज ही शादी की सारी रस्में पूरी होंगी. दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई ,हल्दी, तिलक सब आज ही होने वाली है. फिर तेजस्वी के सिर पर सेहरा भी आज ही सजेगा. तेजस्वी की चाची चंपा देवी (Aunt Champa Devi On Tejashwi Marriage) ने यह पूरी जानकारी ईटीवी भारत को दी है.

यह भी पढ़ें- रात 12 बजे बजी घंटी.. 'हैलो.. हम लालू बोल रहे हैं.. काल तेजस्वी के बियाह बा.. सपरिवार आवे के बा'

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू के छोटे भाई सुखदेव राय की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि, 'सुखदेव राय ( Lalu Sends Invitation To Sukhdev Rai) दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. रात 11:00 बजे अचानक लालू जी का फोन आया और कहा कि सभी लोग आ जाओ,कल तेजस्वी की शादी है.'

तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उनकी चाची से खास बातचीत

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

तेजस्वी की चाची और राबड़ी की गोतनी चंपा देवी ने कहा कि, वह पटना में हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी का वे इंतजार करेंगी. वे लोग जब पटना आएंगे तो उनसे मिलने जाएंगी. आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव अपनी पुरानी दोस्त के साथ आज सात फेरे लेने वाले हैं. विवाह समारोह को अत्यंत गोपनीय रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction

लड़की के बारे में कहीं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. हालांकि जो जानकारी ईटीवी भारत को मिली है उसके मुताबिक लड़की क्रिश्चन है और तेजस्वी के बचपन की दोस्त है. पूरे परिवार की मर्जी से यह शादी हो रही है. इस शादी में लालू और तेजस्वी की होने वाली पत्नी के गिने-चुने संबंधी ही शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

"हम सभी को तेजस्वी की शादी में बुलाया गया है. 11 बजे रात को फोन आया था. लालू जी फोन किए थे, बोले पूरा परिवार आ जाओ, लड़का का शादी कर रहे हैं. शादी रात में है. हमें पहले से शादी की जानकारी थी. लेकिन गोपालगंज गए थे, वहां से आने के बाद रात को अचानक फोन आ गया कि आज ही सारी रस्में होगी. हम बहुत खुश हैं. पूरा परिवार दिल्ली चला गया है. शादी के बाद तेजस्वी आएंगे तो, हम बधाई देने जाएंगे."- चंपा देवी, लालू के छोटे भाई सुखदेव राय की पत्नी

ये भी पढ़ें- 'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!

बड़ी बात यह है कि पटना में राजद नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि, तेजस्वी यादव की आज शादी हो रही है. पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता तक को लालू यादव या उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

सूत्रों के अनुसार लड़की ईसाई धर्म से है. हरियाणा का परिवार है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. लड़की तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं. दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे. आज के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. समारोह में तेजस्वी की सातों बहन एवं उनके पति तथा सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे. कुल 50 लोग समारोह में मौजूद होंगे. अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. यहां तक कि राजद के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है. अब ये खबर आ रही है कि शादी के बाद तेजस्वी पटना में रिसेप्शन पार्टी देंगे.

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 9, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.