पटना: शराबबंदी की मुहिम में लगातार जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा करवाई की जा रही है. शनिवार को पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को सूचना मिली कि कुछ लोग वीर कुंवर सिंह पार्क के पास झांसी कोलकाता ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब को उतारने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ट्रेन की एस्काॅर्ट टीम, आरपीएफ-जीआरपी की टीम वहां पहुंची. इतने में शराब लेने आये लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर अपने साथियों को छुड़ाना चाहा.
ये भी पढ़ें:Patna Crime News : पटना जंक्शन पर कुंभ एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिली 106 लीटर शराब
चेन पुलिंग करने वालों ने किया पथराव: पथराव के बावजूद भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया और भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि झांसी कोलकाता ट्रेन को चेन पुलिंग कर शराब उतारे जाने की सूचना मिली थी. उस ट्रेन में आरपीएफ एस्काॅर्ट टीम की सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस बल को देख शराब उतारने आए लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस कारण ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए, हालांकि किसी को चोट नहीं आई.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार: आरपीएफ सीनियर कमांडेंट ने कहा कि कई लोग भागने में सफल रहे. फिर भी दो लोगों को धर दबोचा गया. 12 पिट्ठू बैग उतारा गया है. इसमें ब्रांडेड अंग्रेजी शराब है और इसको लेकर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है, जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनको गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पूछताछ के बाद जहां पर शराब उतारा जा रहा था, उसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पड़ोसी राज्यों से ट्रेन से आ रही शराब की खेप: बता दें कि बिहार राज्य में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसका नतीजा है कि राजधानी में भी शराब का कारोबार चल रहा है. खास करके ट्रेनों के जरिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, दिल्ली से माफिया शराब की खेप ला रहे हैं. शराब के कारोबारी ट्रेन के बाथरूम में शराब को छुपा कर लाते हैं और आउटर पर चेन पुलिंग कर शराब को उतार लेते हैं.
"झांसी कोलकाता ट्रेन को चेन पुलिंग कर शराब उतारे जाने की सूचना मिली थी. उस ट्रेन में आरपीएफ एस्काॅर्ट टीम की सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस बल को देख शराब उतारने आए लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. कई लोग भागने में सफल रहे. फिर भी दो लोगों को धर दबोचा गया. 12 पिट्ठू बैग उतारा गया है. इसमें ब्रांडेड अंग्रेजी शराब है"-प्रकाश कुमार पांडा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ