ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना में डॉक्टर के अपहरण की कोशिश, जनिए कैसे गश्ती पुलिस ने बचाया - पटना न्यूज

राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.

दानापुर थाना
दानापुर थाना
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:44 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल के गेट के पास बदमाशों ने एक डाक्टर को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा, जबकि चार पांच लोग फरार हो गए. इस संबंध में डॉक्टर गणपति ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, गिरफ्तार एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः NMCH Missing Doctor Sanjay: डॉक्टर संजय को ढूंढने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, SSP राजीव मिश्रा का बड़ा ऐलान

हाईटेक अस्पताल में आयुष डॉक्टर हैं गणपतिः बताया जाता है गिरफ्तार शख्स का नाम रविंद्र द्विवेदी है, जो हनुमान नगर पटना का निवासी है और मूल निवासी मुजफ्फरपुर का बताया जाता है. डा. गणपति हाईटेक अस्पताल में आयुष डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. डॉक्टर गणपति कुमार पैदल अस्पताल के गेट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार आधा दर्जन बदमाशों डा. गणपति को अगवा कर ले जाने लगे, तो डाक्टर ने शोर मचा दिया. जिस पर लोग जुट गये और स्थानीय पुलिस गश्ती दल पहुंच गई. जिससे बदमाश डाक्टर को छोड़कर भाग गए.

गिरफ्तार रविंद्र से पुलिस की पूछताछः वहीं, गिरफ्तार रविंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद फरार हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल डॉकटर को अगवा करने के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि कहा ये जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर डॉक्टर और अपहर्णकर्ताओं के बीच कोई रंजिश है.

"एक बदमाश गिरफ्तार हुआ है, उससे पूछताछ चल रही है, अन्य लोगों की गिरफ्तरी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा"- थानाध्यक्ष, दानापुर थाना

स्थानीय लोगों में मची खलबलीः आपको बता दें कि इससे पहले पटना में एक मार्च को एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार का अपहरण हुआ था, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. परिवार और आईएमए के दबाव के बीच एसएसपी ने ऐलान किया है कि जो भी डॉक्टर को ढूंढेगा उसे पुलिस 2 लाख रुपये का इनाम देगी.इसके बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला. अब दोबार एक और डॉक्टर के अगवा करने के प्रयास की खबर सुनकर स्थानीय लोगों काफी खलबली मच गई है.

पटनाः बिहार के पटना में दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल के गेट के पास बदमाशों ने एक डाक्टर को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा, जबकि चार पांच लोग फरार हो गए. इस संबंध में डॉक्टर गणपति ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, गिरफ्तार एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः NMCH Missing Doctor Sanjay: डॉक्टर संजय को ढूंढने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, SSP राजीव मिश्रा का बड़ा ऐलान

हाईटेक अस्पताल में आयुष डॉक्टर हैं गणपतिः बताया जाता है गिरफ्तार शख्स का नाम रविंद्र द्विवेदी है, जो हनुमान नगर पटना का निवासी है और मूल निवासी मुजफ्फरपुर का बताया जाता है. डा. गणपति हाईटेक अस्पताल में आयुष डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. डॉक्टर गणपति कुमार पैदल अस्पताल के गेट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार आधा दर्जन बदमाशों डा. गणपति को अगवा कर ले जाने लगे, तो डाक्टर ने शोर मचा दिया. जिस पर लोग जुट गये और स्थानीय पुलिस गश्ती दल पहुंच गई. जिससे बदमाश डाक्टर को छोड़कर भाग गए.

गिरफ्तार रविंद्र से पुलिस की पूछताछः वहीं, गिरफ्तार रविंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद फरार हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल डॉकटर को अगवा करने के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि कहा ये जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर डॉक्टर और अपहर्णकर्ताओं के बीच कोई रंजिश है.

"एक बदमाश गिरफ्तार हुआ है, उससे पूछताछ चल रही है, अन्य लोगों की गिरफ्तरी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा"- थानाध्यक्ष, दानापुर थाना

स्थानीय लोगों में मची खलबलीः आपको बता दें कि इससे पहले पटना में एक मार्च को एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार का अपहरण हुआ था, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. परिवार और आईएमए के दबाव के बीच एसएसपी ने ऐलान किया है कि जो भी डॉक्टर को ढूंढेगा उसे पुलिस 2 लाख रुपये का इनाम देगी.इसके बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला. अब दोबार एक और डॉक्टर के अगवा करने के प्रयास की खबर सुनकर स्थानीय लोगों काफी खलबली मच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.