ETV Bharat / state

पटना में छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल - ईटीवी भारत न्यूज

एक बार फिर पटना में पुलिस पर हमला हुआ है. इस घटना में पुलिस जवान सुभाष और दो अन्य पुलिस के जवानों की असामाजिक तत्वों ने जमकर पिटाई कर दी गई है, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 4:34 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया गया है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र( (Pirbahor Police Station) के सब्जीबाग इलाके में गुरुवार देर रात छापेमारी कर लौट रही पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला (Attack On Police In Patna) कर दिया. दरअसल कुछ युवकों ने अचानक सब्जीबाग पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की पिटाई करना शुरू कर दी. इस घटना में कुल 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.



ये भी पढ़ेंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

पुलिस जवानों की हुई पिटाईः इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष बताते हैं कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इमामबाड़ा के पास जुटे कुछ अपराधी हथियार लिए किसी बड़े अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है. हालांकि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब इमामबाड़ा बिल्डिंग के पास बैठे लोगों की तलाशी ली गई तो सूचना गलत निकली और इसी दौरान पुलिस इमामबाड़ा में छापेमारी कर लौट रही थी तो पुलिस को देख पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर बैठे चार युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे दो युवकों को धर दबोचा. जब पुलिस उन्हें लेकर थाने आ रही थी इसी दौरान डेंटल कॉलेज के पास पुलिस की टीम पर हमला कर कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छुड़ा लिया. इस घटना में मौके पर मौजूद पुलिस के जवान सुभाष की पिटाई करने के साथ-साथ अन्य दो पुलिस के जवानों की जमकर पिटाई कर दी गई है. जिनका इलाज चल रहा है.


"कुछ असामाजिक तत्व पटना मार्केट के पास पकड़े गए थे. उन असामाजिक तत्वों को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और इस घटना में तीन पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है" - सबीउलहक, पीरबहोर थाना अध्यक्ष

क्या है स्थानीय लोगों का आरोपः वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम एक सौंदर्य प्रसाधन दुकानदार के साथ बदतमीजी पर उतर गई थी. जब स्थानीय लोगों ने सौंदर्य प्रसाधन दुकानदार को बेवजह पकड़े जाने की बातें पुलिस से कही तो पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा. तब जाकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और मौके पर मौजूद थाने के चालक, सिपाही और एक मुखबिर की पिटाई कर दी. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना एसएसपी से भी करेंगे.


पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया गया है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र( (Pirbahor Police Station) के सब्जीबाग इलाके में गुरुवार देर रात छापेमारी कर लौट रही पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला (Attack On Police In Patna) कर दिया. दरअसल कुछ युवकों ने अचानक सब्जीबाग पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की पिटाई करना शुरू कर दी. इस घटना में कुल 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.



ये भी पढ़ेंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

पुलिस जवानों की हुई पिटाईः इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष बताते हैं कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इमामबाड़ा के पास जुटे कुछ अपराधी हथियार लिए किसी बड़े अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है. हालांकि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब इमामबाड़ा बिल्डिंग के पास बैठे लोगों की तलाशी ली गई तो सूचना गलत निकली और इसी दौरान पुलिस इमामबाड़ा में छापेमारी कर लौट रही थी तो पुलिस को देख पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर बैठे चार युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे दो युवकों को धर दबोचा. जब पुलिस उन्हें लेकर थाने आ रही थी इसी दौरान डेंटल कॉलेज के पास पुलिस की टीम पर हमला कर कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छुड़ा लिया. इस घटना में मौके पर मौजूद पुलिस के जवान सुभाष की पिटाई करने के साथ-साथ अन्य दो पुलिस के जवानों की जमकर पिटाई कर दी गई है. जिनका इलाज चल रहा है.


"कुछ असामाजिक तत्व पटना मार्केट के पास पकड़े गए थे. उन असामाजिक तत्वों को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और इस घटना में तीन पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है" - सबीउलहक, पीरबहोर थाना अध्यक्ष

क्या है स्थानीय लोगों का आरोपः वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम एक सौंदर्य प्रसाधन दुकानदार के साथ बदतमीजी पर उतर गई थी. जब स्थानीय लोगों ने सौंदर्य प्रसाधन दुकानदार को बेवजह पकड़े जाने की बातें पुलिस से कही तो पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा. तब जाकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और मौके पर मौजूद थाने के चालक, सिपाही और एक मुखबिर की पिटाई कर दी. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना एसएसपी से भी करेंगे.


Last Updated : Sep 9, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.