पटनाः बिहार में इन दिनों शराबबंदी को लेकर छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के टीम पर हमला होने की सूचना लगातार मिल रही है. ताजा मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात मूसेपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया. इस घटना में उत्पाद विभाग के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. घटना के बाद बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है, फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अब बिहार में शराब कारोबारियों की खैर नहीं.. 'डर्ट व्हीकल' से नहीं बच पाएगा कोई.. जानें कैसे
गांव में कैंप कर रही है पुलिसः जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को बिहटा के मूसेपुर टोला के पास शराब पीने के मामले में शराबियों को पकड़ने के दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी पर कुछ लोगोंं ने हमला कर दिया और असामाजिक तत्व शराबियों को छुड़ाकर भाग निकले. हमले में पुलिस के कई जवान घयाल हो गए. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर गांव में कैंप कर रही है. दरअसल उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में कुछ शराबी सड़क पर घूम रहे हैं, जिसके बाद विभाग की पुलिस शराब पीने के मामले में गांव के ही तोता राय और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आ रही थी. इसी दौरान उनके परिजन और आस पास के ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया.
शराब को लेकर हुई थी छापेमारीः हमले के बाद परिजन शराबियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर ले भागे. इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिस जख्मी हो गए. वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया की मूसेपुर गांव में उत्पाद विभाग के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी कर दोनों को ले जाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग के वाहनों पर हमला कर दिया.
"टीम पर हमला कर दोनों गिरफ्तार शराबियों को उनके परिजन छुड़ाकर ले भागे. घटना मेंं कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है, साथ ही हमला करने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है"- प्रमोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर