पटना: देशभर से कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी और मारपीट की खबर आ रही है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. सरकार के निर्देश के बाद कोरोना वायरस के लक्षण को लेकर सर्वे करने गई टीम की महिलाओं से मारपीट की घटना सामने आई है.
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर की घटना
मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव का है. जहां सर्वे करने गई आंगनवाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं के साथ गांव के ही युवकों ने मारपीट की है. पीड़ित आंगनवाड़ी सेविका सुमित्रा देवी ने बताया कि वे टीम की अन्य सदस्य के साथ गांव में सर्वे कर रही थीं. तभी दो युवक आकर पूछताछ करने लगे. फिर मारपीट शुरू कर दी.
प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की. पीड़िता के बयान पर शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट चुकी है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि इससे पहले औरंगाबाद में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. जहां एक गांव में मेडिकल टीम पर हमला कर दिया गया था. जिसकी जांच करने गई पुलिस पर भी पथराव किया गया था.