पटनाः आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इसे लेकर बीजेपी कार्यालय पटना (Celebrated Atal Bihari Bajpayee Birth Anniversary In Patna) में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां बिहार बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान अटल सभागार में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा (Atal Bihari Bajpayee Statue Installed) भी स्थापित की गई. उसके बाद नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर की यादों में हमेशा अटल रहे वाजपेयी, कभी खुद टमटम पर बैठकर किया था अपनी चुनावी सभा का प्रचार
भाजपा की कला और संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा बीजेपी ऑफिस के अटल सभागार में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की गई. जिसका अनावरण प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पौधारोपण भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः लिट्टी-चोखा और पापड़ी के मुरीद थे अटल जी.. जिंदगी भर वो ना तो बक्सर को भूल पाए और ना ही बक्सर उन्हें
'युवा मोर्चा ने यहां कार्यक्रम का आयोजन किया है. आज उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यालय में अटल जी की प्रतिमा लगाई गई है, साथ ही हम लोगों ने पौधारोपण भी किया है. आज वैसे महापुरुष का जन्मदिन है, जिन्होंने इस पार्टी को पूरी तरह से बनाया और हम लोगों को एक रास्ता दिखाया'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
वहीं, कार्यक्रम में आए हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि अटल जी ने जो वट वृक्ष लगाया था, निश्चित तौर पर आज उसी के अंदर हमलोग काम कर रहे हैं. ऐसे महामानव को आज हम याद कर रहे हैं जिन्होंने अपना जीवन समाज को दिया है और उनकी प्रेरणा लेकर हम लोग राष्ट्रसेवा कर रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP