ETV Bharat / state

बिजली विभाग का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया, निगरानी विभाग ने दबोचा - Assistant Subodh Kumar Arrested For Taking Bribe

निगरानी विभाग ने बिजली विभाग के सहायक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा (Electricity Department Assistant Arrested In Patna) है. वह एक उपभोक्ता से काम कराने के बदले रुपये की मांग कर रहा था. ऐसे में उपभोक्ता ने मामले की शिकायत निगरानी विभाग से कर दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बिजली विभाग का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया
बिजली विभाग का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:10 PM IST

पटना: निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के सहायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक एक शख्स से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपी सहायक सुबोध कुमार (Assistant Subodh Kumar Arrested For Taking Bribe) फतुहा विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत में मांगे 15 हजार रुपये: जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि राजधानी पटना के फतुहा स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में तैनात सहायक सुबोध कुमार किसी काम को कराने के एवज में एक उपभोक्ता से पैसे की मांग कर रहा है. पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जांच की तो आरोप को सही पाया. जिसके बाद सोमवार को निगरानी विभाग की टीम फतुहा पहुंचकर आरोपी सहायक को रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप: निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई. जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आरोपी के दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई लगातार अभियान चलाकर भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है.

पटना: निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के सहायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक एक शख्स से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपी सहायक सुबोध कुमार (Assistant Subodh Kumar Arrested For Taking Bribe) फतुहा विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत में मांगे 15 हजार रुपये: जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि राजधानी पटना के फतुहा स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में तैनात सहायक सुबोध कुमार किसी काम को कराने के एवज में एक उपभोक्ता से पैसे की मांग कर रहा है. पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जांच की तो आरोप को सही पाया. जिसके बाद सोमवार को निगरानी विभाग की टीम फतुहा पहुंचकर आरोपी सहायक को रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप: निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई. जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आरोपी के दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई लगातार अभियान चलाकर भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.