पटना: राजधानी पटना के बीपीएससी गेट के बाहर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिलता है. एक बार फिर से बीपीएससी कार्यालय के बाहर सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल बीपीएससी कार्यालय गेट पर बिहार के विभिन्न जिले और यूपी से पहुंचे सहायक अभियंताओं ने रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनका मेरिट लिस्ट नहीं जारी होता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
दो साल से दर-दर भटकने को मजबूर: बता दें कि BPSC में सभी चयनित सहायक अभियंता 2 साल से दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मार्च 2019 में BPSC द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की गई थी और परिणाम 15 जून 2022 को प्रकाशित किया गया था. परीक्षा में चयनित छात्रों का दस्तावेज सत्यापन 1 जुलाई 2022 तक पूरा किया गया था, लेकिन विभाग के द्वारा उनको ज्वाइनिंग लेटर देने में विलंब होता रहा.
दस्तावेज सत्यापन के बाद भी बहाली नहीं: बताया कि ज्वाइनिंग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई और लगभग 1.5 साल बाद फैसला याचिकाकर्ता के पक्ष में आया, फिर 27 सितंबर 2023 को BPSC द्वारा संशोधित सूची जारी की गई जिसके बाद 16-17 अक्टूबर 2023 को दस्तावेज सत्यापन हुआ. दस्तावेज सत्यापन हुए 15 दिन बीत चुके हैं मगर BPSC बिना किसी स्पष्ट विवरण के मेरिट परिणाम निकालने में देरी कर रही है जिससे चयनित छात्रों में निराशा है.
"अब तक लगभग पांच साल हो गए हैं, लेकिन बीपीएससी ने वैकेंसी को क्लीयर नहीं किया है. इसके पहले भी प्रदर्शन किया जा चुका है, फिर से सारी प्रक्रिया की गई है लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट नहीं निकाला गया है. जब तक हमारा मेरिट लिस्ट नहीं निकलता हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा."- अभ्यर्थी, सहायक अभियंता
किडनी ले लो रिजल्ट दे दो के लगाए नारे: बीपीएससी सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने बीपीएससी गेट के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. तख्ती पर साफ तौर से लिखा हुआ था कि किडनी ले लो रिजल्ट दे दो. बताया गया कि पहले भी बीपीएससी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ. सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है, जिसको लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला.
पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म, छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की हाेगी अधिकारियों से बातचीत