पटना: 17वीं विधानसभा में जीतकर आए 63 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है. यह आवंटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया है. बता दें कि अब तक कुल 106 विधायकों को आवास आवंटित किया जा चुका है.
अब तक 106 विधायकों को आवास आवंटित
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 63 विधायकों को आवास आवंटित कर दिया है. 17वीं विधानसभा में जीतकर आए विधायकों में से अब तक 106 विधायकों को सरकारी आवास आवंटित किया गया है. सरकारी आवास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश से मुलाकात कर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ये आवंटन किया है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में बोले आरसीपी सिंह- 'कलही राजनीति से आगे बढ़कर विपक्ष किसान हित की करें बात'
वरीयता के आधार पर आवंटन
विधानसभा अध्यक्ष ने पहले 43 विधायकों को वरीयता के आधार पर आवास आवंटित किया था. उसमें से अधिकांश पहले से सरकारी आवास में रह रहे थे. अब 63 विधायक जो 2 या 2 टर्म से अधिक निर्वाचित हुए हैं. उन्हें भी आवास विधानसभा अध्यक्ष ने आवंटित कर दिया है.
सरकारी आवास आवंटित
अब मंत्री, मुख्य सचेतक सत्ताधारी दल और विरोधी दल के साथ उप मुख्य सचेतक सत्ताधारी दल को बिहार विधानसभा के सेंट्रल पुल से सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा. इसके बाद महिला सदस्यों को आवास आवंटन की प्रक्रिया में प्राथमिकता देने का भी फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें- ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
बिहार विधान परिषद के पास जो आवास है, वह भी विधायकों के लिए दिया जाएगा. इसके लिए पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकारी सभापति और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिल दौरान यह निर्णय लिया गया था. साथ ही भवन निर्माण विभाग से भी कुछ आवास मिलेगा जिसे विधायकों को आवंटित कर दिया जाएगा.
पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस
विधानसभा सचिवालय ने पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस भी दिया है. जो विधायक चुनाव हार गए हैं उनके आवास खाली करने के बाद उसे तैयार कर बचे हुए विधायकों में आवंटित किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद कई विधायकों को इस बार भी आवास मिलना संभव नहीं है और उन्हें किराए के मकान में ही रहना होगा.