ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की उच्च स्तरीय बैठक - Parliamentary Affairs Minister Vijay Kumar Choudhary

बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. इसके लिए 20 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना आएंगे. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सोमवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक की.

उच्च स्तरीय बैठक
उच्च स्तरीय बैठक
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 2:49 PM IST

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 20 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 21 अक्टूबर को वह विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके आगमन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान राष्ट्रपति के पटना आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ. विधानसभा अध्यक्ष अभी हाल ही में राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

ये भी पढ़ें- बोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून

बता दें कि उच्च स्तरीय बैठक के दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. इसके बाद इस समारोह के तहत 1 साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी. पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए हैं. कई विधेयक पास कराए गए हैं. विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की गई है. 1 साल के कार्यक्रम के माध्यम से शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में भारत बंद का असर, अशोक राजपथ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन जारी

दरअसल कोरोना काल के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था. अब कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हुए हैं. ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है. इसी के तहत बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री को भी इसमें आने का निमंत्रण देंगे.

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 20 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 21 अक्टूबर को वह विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके आगमन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान राष्ट्रपति के पटना आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ. विधानसभा अध्यक्ष अभी हाल ही में राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

ये भी पढ़ें- बोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून

बता दें कि उच्च स्तरीय बैठक के दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. इसके बाद इस समारोह के तहत 1 साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी. पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए हैं. कई विधेयक पास कराए गए हैं. विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की गई है. 1 साल के कार्यक्रम के माध्यम से शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में भारत बंद का असर, अशोक राजपथ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन जारी

दरअसल कोरोना काल के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था. अब कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हुए हैं. ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है. इसी के तहत बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री को भी इसमें आने का निमंत्रण देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.