पटना: बिहार विधानसभा में समितियों के गठन के बाद अब 7 उप समितियों का भी गठन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने लोक लेखा समिति में चार उप समितियों और प्राक्कलन समिति के अंदर तीन उप समितियों के गठन को स्वीकृति दी है. वहीं, लोक लेखा समिति के उप समिति में पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी को भी जगह दी गई है.
इसके अलावा पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी, अवध बिहारी चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह और विजय शंकर दुबे को लोक लेखा समिति की नवगठित उप समितियों का संयोजक बनाया गया है. वहीं, विधायक निरंजन कुमार मेहता, समीर कुमार महासेठ और अशोक कुमार सिंह पारू विधायक को विधानसभा की प्राक्कलन समिति की तीन उप समितियों में संयोजक बनाया गया है.
22 समितियों का गठन
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने 7 उप समितियों के गठन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को भी जगह दी है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने 22 समितियों का गठन किया था. अब समितियों के उप समितियों का भी गठन कर दिया गया है.