ETV Bharat / state

महंगाई, रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर जनवादी नौजवान सभा ने किया विधानसभा मार्च - assembly march in patna on inflation

जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर गर्दनीबाग से गेट पब्लिक लाइब्रेरी तक विधानसभा मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महंगाई के खिलाफ पटना में विधानसभा मार्च
महंगाई के खिलाफ पटना में विधानसभा मार्च
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 8:04 AM IST

पटना : शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व बढ़ती महंगाई सहित अन्य कई सवालों को लेकर जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी से गर्दनीबाग तक विधानसभा मार्च निकाला. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका. हालांकि जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने (Protest In Patna) आक्रोश प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें : तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

मार्च का नेतृत्व कर रहे सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि जनवादी नौजवान सभा ने पटना की सड़कों पर मार्च निकाला है. उनकी मांगे बिल्कुल वाजिब है. इन मांगों को मजबूती से हमारे विधायक विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे. सरकार ने 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है. राज्य में सभी उद्योग बंद है. युवाओं को राज्य में रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

देखें वीडियो

'रोजगार की तलाश में बाहर जाने को युवा मजबूर हैं. राज्य में हजारों पद खाली हैं लेकिन बहाली नहीं की जा रही है. बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हैं. इसलिए छात्रों और नौजवानों ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया है. हम इस मांगों को विधानसभा में उठाएंगे. यदि सरकार इसके बाद भी नहीं चेती तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा.' :-सत्येंद्र यादव, सीपीआईएम विधायक

इसे भी पढ़ें : RJD विधायकों ने सदन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- मारपीट मामले में CM मांगें माफी

बता दें कि देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. बिहार में विपक्ष अब महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है. राजद ने राज्यभर में बीते 18 और 19 जुलाई को विरोध प्रदर्शन (Protest) किया था. महंगाई के खिलाफ बीते दिनों से कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

पटना : शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व बढ़ती महंगाई सहित अन्य कई सवालों को लेकर जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी से गर्दनीबाग तक विधानसभा मार्च निकाला. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका. हालांकि जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने (Protest In Patna) आक्रोश प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें : तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

मार्च का नेतृत्व कर रहे सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि जनवादी नौजवान सभा ने पटना की सड़कों पर मार्च निकाला है. उनकी मांगे बिल्कुल वाजिब है. इन मांगों को मजबूती से हमारे विधायक विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे. सरकार ने 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है. राज्य में सभी उद्योग बंद है. युवाओं को राज्य में रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

देखें वीडियो

'रोजगार की तलाश में बाहर जाने को युवा मजबूर हैं. राज्य में हजारों पद खाली हैं लेकिन बहाली नहीं की जा रही है. बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हैं. इसलिए छात्रों और नौजवानों ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया है. हम इस मांगों को विधानसभा में उठाएंगे. यदि सरकार इसके बाद भी नहीं चेती तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा.' :-सत्येंद्र यादव, सीपीआईएम विधायक

इसे भी पढ़ें : RJD विधायकों ने सदन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- मारपीट मामले में CM मांगें माफी

बता दें कि देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. बिहार में विपक्ष अब महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है. राजद ने राज्यभर में बीते 18 और 19 जुलाई को विरोध प्रदर्शन (Protest) किया था. महंगाई के खिलाफ बीते दिनों से कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.