पटना: जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक हो गई है. इस बैठक में आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. इस बैठक को लेकर जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होकर लोजपा के चुनाव लड़ने से जेडीयू को काफी घाटा हुआ है. इस बयान पर लोजपा ने प्रतिक्रिया दी है.
लोजपा के प्रवक्ता असरफ अंसारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर समीक्षा हुई. जिसमें ये बात सामने आई कि लोजपा के अलग चुनाव लड़ने से जेडीयू को नुकसान हुआ. ये बात तो जेडीयू के नेता अब माने. हमारे लिए यही काफी है. इससे पहले तो जेडीयू के नेता कह रहे थे कि लोजपा के एनडीए में रहकर चुनाव लड़ने से या फिर अलग होकर चुनाव लड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
जेडीयू के आरोप पर पलटवार
इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू की ओर से लगाए गए आरोप पर भी कड़ा जवाब दिया. जेडीयू की ओर से आरोप लगाया गया था कि लोजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर असरफ अंसारी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव उनकी पर्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के आधार पर चुनाव लड़ी है. प्रदेश की जनता ने चिराग पासवान के इस विजन को काफी सराहा है और अपना मत देकर इस सपोर्ट किया. लोजपा अकेले चुनाव लड़कर 24 लाख वोट पाई. इससे पार्टी का मत प्रतिशत काफी बढ़ा है.