पटनाः बिहार में इनदिनों पुलिस चर्चा में है. ऐसे में एक और पुलिस का कारनामा सामना आया है, जिसके बाद पटना एसएसपी ने कार्रवाई को लेकर विभाग को पत्र लिखा है. पटना के फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार से मामला जुड़ा है, जो ड्यूटी पर अपने पुलिसकर्मी से मसाज कराते हैं. एएसपी का मसाज कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सबसे हैरानी की बात है कि उन्हीं के डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पटना एसएसपी को पत्र लिखा है. कहा कि ड्यूटी के बजाय एएसपी मनीष कुमार पुलिस के जवानों से शरीर का मसाज करवाते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPS Vikash Vaibhav: विकास वैभव ने मूर्ख के पांच लक्षण बताए.. यूजर ने राज्य के राजा पर उठाया सवाल...
ड्यूटी पर मसाजः एसएसपी से लिखित शिकायत करने पहुंचे पुलिस के जवानों ने साक्ष्य के तौर एसएसपी को एक वीडियो में दिया है, जिसमें एसएसपी मनीष कुमार बेड पर लेट कर मसाज का आनंद उठा रहे हैं. मसाज करने में तीन पुलिस कर्मी लगे हैं. उन्हीं पुलिस कर्मी में से किसी ने वीडियो बनाकर पटना एसएसपी को सौंप दिया. कर्मी ने आरोप लगाया है कि एएसपी ड्यूटी पर मसाज करने के लिए बोलते हैं.
ड्यूटी न लेकर पैर दबाने को कहतेः इस तरह से एएसपी मनीष कुमार का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस विभाग की किचकिच होने लगी है. फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार पर पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाया है. वज्र वाहन के साथ जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती फुलवारीशरीफ इलाके में की गई है, उन्होंने पटना एसएसपी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. कहा कि फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार विधि व्यवस्था की ड्यूटी न लेकर पैर दबाने, शरीर में तेल लगवाने और कपड़ा साफ करवाते हैं.
"इस मामले में लिखित शिकायत उन्हें मिली है. जिसकी जांच करवाई गई है. सरकार को इस पूरे मामले का जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए मीडिया से शेयर नहीं किया जा सकता. उनके पास यह मामला पिछले महीने में सामने आया था. आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी