पटना: राजधानी के सचिवालय स्थित समाज कल्याण भवन के पास एक विशाल अशोक का पेड़ समाज कल्याण भवन के ऊपर गिर गया है. हालांकि पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन कुछ घंटों तक कर्मचारियों को आने जाने में थोड़ी समस्या हुई.
बता दें कि राजस्थानी में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. जिस कारण पिछले कुछ दिनों में कई अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरे हैं. इन पेड़ों के गिरने का कारण पेड़ की जड़ें कमजोर होना है. राजस्थानी में हर जगह पेड़ की जड़ों को पूरी तरीके से ईंट और सीमेंट से पैक कर दिया गया है. जिसके कारण पेड़ अंदर ही अंदर खोखले हो रहे है.
पुराने पेड़ों को देखभाल और सुरक्षा की जरूरत
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले सचिवालय के सामने बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास एक विशाल पेड़ वाहन पर गिर गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसको लेकर कई विभागों ने वन एवं पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के लिए कई करोड़ का बजट पास किया गया है. इन कार्यक्रम के जरिए सिर्फ नए पेड़ों पर ही ध्यान दिया जा रहा है. जबकि पुराने पेड़ों को भी देखरेख और सुरक्षा की जरूरत है.