पटनाः विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग का पदभार संभालते ही अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नए टेक्निकल स्कूल खुलेंगे. जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का रोजगार पर पूरा फोकस रहेगा.
नई सरकार के मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों का कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है. इसी दौरान आज अशोक चौधरी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का पदभार संभाला. उन्होंने कहा कि पिछले मंत्री के किए गए कामों को आगे बढ़ाएंगे और टेक्निकल शिक्षा के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे.
'सात निश्चय पार्ट-2 पर हो रहा है काम'
अशोक चौधरी ने कहा प्रदेश में आईटीआई, बीआईटी, ट्रिपल आईटीआई यानी हर तरह के टेक्निकल प्रशिक्षण संस्थान से बिहार के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े उस पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा. मंत्री ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो भी कार्य करते हैं, वह निश्चित ही उसको पूरा करते हैं. इस सरकार के गठन में जो सात निश्चय पार्ट-2 की बात कही गई है उस पर हम लोग काम कर रहे हैं.
अधिकारियों के साथ बैठक में जुटे मंत्री
बता दें कि मंत्रिमंडल गठन के बाद सभी मंत्री धीरे-धीरे अपना पदभार संभालने लगे हैं और कार्यों को लेकर वह लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. युवाओं को रोजगार कैसे मिले इस पर मंत्री ज्यादा अपना फोकस दे रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि नई सरकार में बिहार के युवाओं को सरकार कितना रोजगार उपलब्ध करवा पाती है.