पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार के मंत्री भी सचेत हैं. वो सब भी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने से परहेज कर रहे हैं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को भी कहा जा रहा है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी वह मंत्री और नेताओं से मुलाकात करें.
मंत्री जी कार्यकर्ताओं को दे रहे सैनिटाइजर
बिहार सरकार के मंत्रियों ने भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी वह मुलाकात करने आए नहीं तो घर में रहें.
कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस के मामले को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि 10-15 दिन एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग सावधानी बरतें. सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं और बहुत जरूरी हो तभी भीड़भाड़ के इलाके में जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कहीं-कहीं से मांस और सैनिटाइजर के कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.