ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म 'आर्मी की जंग' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे कलाकार

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:20 PM IST

फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर अरुण ओझा ने कहा कि फिल्म के माध्यम से भारतीय सेना में योगदान दे रहा हूं. इससे जो भी आमदनी होगी उसका एक हिस्सा भारतीय सेना को दिया जाएगा

पटना

पटना: भोजपुरी फिल्म 'आर्मी की जंग' के प्रमोशन को लेकर इसके स्टारकास्ट बुधवार को राजधानी में थे. एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में फिल्म के मुख्य कलाकार अरुण ओझा और अभिनेत्री भावना गेरा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म18 अक्टूबर को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साथ ही दर्शकों से सिनेमा घरों में जाकर फिल्म देखने की अपील भी की.

पटना
फिल्म के बारे में जानकारी देते अभिनेता अरुण ओझा और अन्य

भारत और पाकिस्तान पर आधारित है फिल्म
इस मौके पर भावना गेरा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है. फिल्म भारत और पाकिस्तान की समस्याओं पर आधारित है और मैं इस फिल्म में भारतीय सेना की महिला ऑफिसर की भूमिका में हूं. उन्होंने बताया कि मैं अपने वास्तवीक जीवन में पेशे से वकील भी हूं. इसलिए मुझे महिलाओं को सशक्त बनाने वाले मुद्दे या भूमिका बेहद पसंद हैं.

पेश है रिपोर्ट

'फिल्म के माध्यम से सेना में योगदान'
फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर अरुण ओझा ने कहा कि बचपन से ही भारतीय सेना के लिए कुछ करना चाहता था. अब मौका मिला और अच्छी टीम बनी तो फिल्म के ही माध्यम से भारतीय सेना में योगदान दे रहा हूं. उन्होंने बताया कि फिल्म से जो भी आमदनी होगी उसका एक हिस्सा भारतीय सेना को दिया जाएगा. इसके बाद भी जो भी फिल्में बनाउंगा उसके पैसे डोनेट करूंगा.

पटना: भोजपुरी फिल्म 'आर्मी की जंग' के प्रमोशन को लेकर इसके स्टारकास्ट बुधवार को राजधानी में थे. एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में फिल्म के मुख्य कलाकार अरुण ओझा और अभिनेत्री भावना गेरा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म18 अक्टूबर को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साथ ही दर्शकों से सिनेमा घरों में जाकर फिल्म देखने की अपील भी की.

पटना
फिल्म के बारे में जानकारी देते अभिनेता अरुण ओझा और अन्य

भारत और पाकिस्तान पर आधारित है फिल्म
इस मौके पर भावना गेरा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है. फिल्म भारत और पाकिस्तान की समस्याओं पर आधारित है और मैं इस फिल्म में भारतीय सेना की महिला ऑफिसर की भूमिका में हूं. उन्होंने बताया कि मैं अपने वास्तवीक जीवन में पेशे से वकील भी हूं. इसलिए मुझे महिलाओं को सशक्त बनाने वाले मुद्दे या भूमिका बेहद पसंद हैं.

पेश है रिपोर्ट

'फिल्म के माध्यम से सेना में योगदान'
फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर अरुण ओझा ने कहा कि बचपन से ही भारतीय सेना के लिए कुछ करना चाहता था. अब मौका मिला और अच्छी टीम बनी तो फिल्म के ही माध्यम से भारतीय सेना में योगदान दे रहा हूं. उन्होंने बताया कि फिल्म से जो भी आमदनी होगी उसका एक हिस्सा भारतीय सेना को दिया जाएगा. इसके बाद भी जो भी फिल्में बनाउंगा उसके पैसे डोनेट करूंगा.

Intro:राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में भोजपुरी फिल्म 'आर्मी की जंग' के प्रमोशन को लेकर फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची. फिल्म के मुख्य कलाकार अरुण ओझा और अभिनेत्री भावना गेरा इस दौरान मौजूद रहे और उन्होंने 18 अक्टूबर को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'आर्मी की जंग' के लिए दर्शकों से समर्थन मांगा और फिल्म देखने की अपील की. फिल्म के लीड एक्टर अरुण ओझा इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म के लीड एक्टर अरुण ओझा और एक्ट्रेस भावना गेरा से खास बातचीत की ईटीवी संवाददाता ने


Body:फिल्म की लीड एक्ट्रेस भावना गेरा ने बताया कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है और वह पेशे से वकील है. उन्होंने बताया कि उनका एकेडमिक बैकग्राउंड रहा है और फिल्म के प्रोड्यूसर अरुण ओझा ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो फिल्म की कहानी सुनकर उन्होंने तुरंत हां कर दी. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में वह आर्मी ऑफिसर है और लेडी सेक्शन ऑफिसर का रोल निभाया है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के रिश्तो पर है. वह फिल्म में यूनिट को आने वाले कठिनाइयों का इंफॉर्मेशन देती है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को करते समय उन्हें थोड़ी भाषा की दिक्कत आई क्योंकि वह पंजाबी मूवी कि दिल्ली की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि इस फिल्म में उनके संवाद कम है और जो है वह हिंदी में है इसलिए उन्हें फिल्म करने में सहूलियत हुई. आगे की तैयारियों पर उन्होंने बताया कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं. उनका पूरा ध्यान फिल्म के प्रमोशन पर है अगर फिल्म अच्छा करती है तो जरूर हुआ भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना स्कोप देखेंगी.


Conclusion:फिल्म के प्रोड्यूसर और मुख्य कलाकार अरुण ओझा ने बताया कि आर्मी ऑफिसर के दिनचर्या पर आधारित है. यह फिल्म देश के जवानों को समर्पित है जो सरहद पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की जो कमाई होगी उसमें फिल्म के निर्माण का राशि निकालकर बाकी पूरी राशि आर्मी सहायता कोष में दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आर्मी के नाम पर पैसे कमाने का उनका कोई उद्देश्य नहीं है. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के माध्यम से आर्मी के जवानों के प्रति अपना समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं. अरुण ओझा ने बताया कि उनकी पिताजी आर्मी में है और उनके छोटे भाई भी आर्मी में है.
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.