पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में काफी लोग ऐसे हैं जो घर पर बैठे हैं. उनका काम बंद है या रोजगार छिन गया है. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कला जगत से जुड़े सभी कार्यक्रम लगभग 5 महीनों से बंद पड़े हैं. मौजूदा हालातों से निपटने के लिए कलाकारों ने नई कोशिश शुरू की है.
पटना के राजेंद्र नगर में रहने वाले कलाकार सत्य प्रकाश इन दिनों हैंडमेड राखी बनाने का काम कर रहे हैं. सत्यप्रकाश ने ईटीवी भारत से बताया कि राखी बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि वह काम करते रहे और उनका ध्यान लगा रहे. क्योंकि लॉकडाउन के कारण काफी समय से काम हो नहीं रहा है, जिस वजह से घर पर ही बैठे थे.
राखी बनाकर कर रहे कमाई
सत्यप्रकाश ने बताया कि मौजूदा हालातों से निपटने के लिए उन्होंने घर पर ही राखी बनाने का काम शुरू कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए वे लोगों को अपने राखियों की जानकारी दे रहे हैं. हालांकि काफी ज्यादा ऑर्डर्स नहीं आ रहे हैं. लेकिन बिहार और देश के कई हिस्सों से लोगों ने आर्डर देना शुरू किया.
समय का सदुपयोग करना बेहतर
राखी बनाकर कमाई कर रहे सत्य प्रकाश ने कहा कि घर पर खाली बैठने से काफी टेंशन बढ़ती है. इस कारण आदमी डिप्रेशन में चला जाता है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि कुछ काम किया जाए. ऐसे में घर पर ही राखी बनाकर लोगों के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के राखी उपलब्ध है.
पटना में फ्री डिलीवरी
बता दें कि पटना में इन राखियों की होम डिलीवरी फ्री है. पटना के बाहर भेजने का कूरियर चार्ज लिया जाएगा. सत्यप्रकाश ने लोगों से यह भी अपील की है कि लोग घर पर कुछ ना कुछ करते रहें और अपना ध्यान कहीं लगा कर रखें. खाली बैठने के कारण तनाव काफी अधिक होने लगता है और लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं.