पटना: पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के संतोषी माता गली में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 15 से 20 की संख्या में दंबगों ने हथियार के बल पर एक घर में तोड़फोड़ किया. दबंगों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें- भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी
मकान पर कब्जा करने के लिए किया तोड़फोड़
पीड़ितों ने कहा कि वे लोग 20 साल से मकान बनाकर यहां रह रहे हैं. कुछ स्थानीय दंबग जबरन मेरे घर पर कब्जा करना चाह रहे हैं, जिसको लेकर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की है.
"वे लोग 15 से 20 की संख्या में आए और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. रोकने की कोशिश पर हमलोगों के साथ मारपीट की गई. दबंगों ने पूरे घर में तोड़फोड़ किया और घर में रखा सामान नष्ट कर दिया."- बसंती देवी, पीड़िता