पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण अब बिहार में भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां मुंगेर के रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, पटना के अनीशाबाद की रहने वाली एक महिला में भी इसका पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया है. इसके बाद मुख्य सचिव ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर राज्य के आला अफसरों को कई गंभीर दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके को सील कर दिया गया है.
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने ली जानकारी
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और सचिव के साथ बैठक की. इसके बाद स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने मामले की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी. संजय कुमार ने बताया कि जिस तरह से मरीज की मौत हुई हैउसकी विस्तृत जानकारी ली गई. वह मुंगेर का रहने वाला है और वह पिछले दिनों कतर से आया था. इसके अलावा एक पटना के अनीशाबाद की रहने वाली महिला में भी कोरोनावायरस जांच के दौरान पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया है. अभी महिला पटना के एम्स में इलाजरत है.
मरीज के इलाके को किया जाएगा सैनिटाइज
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार कई गंभीर निर्देश जारी कर रही है. गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.
जानकारी अनुसार जिस इलाके के मरीज में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया जाएगा. उस इलाके के आसपास के जगहों को करीब 3 किलोमीटर तक सेनिटाइज किया जाएगा. इस संबंध में सभी जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को महामारी एक्ट के तहत शक्तियां प्रदान कर दी गई है.