ETV Bharat / state

दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI - पटना की बड़ी खबर

राजधानी पटना की हवा भी जानलेवा होती जा रही है. पेड़-पौधों वाले इलाकों में भी एक्यूआई का स्तर काफी खराब है. इस हालात में हमें अभी से संभलने की जरूरत है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना की हवा भी हुई जानलेवा
पटना की हवा भी हुई जानलेवा
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:29 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रदूषित (Pollution In Delhi) है. वहीं, भारत के अन्य शहरों का हाल भी ठीक नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में हवा में नमी की वजह से पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) चिंताजनक हो गया है. 20 नवंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पटना के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई 300 के आसपास दर्ज किया गया.


इसे भी पढ़ें- बच्चों के मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण

20 नवंबर को ही पटना के दो प्रमुख जगहों पर इंडिकेटर 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. ईटीवी भारत ने सीपीसीबी के ऐप के जरिए भी इसे चेक किया, जिस पर रियल टाइम आंकड़े उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक सबसे ज्यादा पेड़ वाले स्थान संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क के पास भी इंडेक्स 300 से पार रहा. पीएम 2.5 एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड लेवल तक पहुंच गया है.

पटना में बढ़ रहा वायु प्रदूषण, देखें रिपोर्ट

दोपहर 1:00 बजे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऑनलाइन रियल क्वालिटी इंटेक्स के मुताबिक दानापुर के पास एक्यूआई 318, संजय गांधी जैविक उद्यान के पास 316 जबकि इको पार्क के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान से उपर हैं.

इसे भी पढ़ें- सर्द मौसम और प्रदूषण बढ़ाते हैं COPD मरीजों के लिए खतरा

इस बारे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही वातावरण में धूल कण की मात्रा बढ़ी है. हवा में नमी बढ़ने से एयर क्वालिटी खराब हुई है. आपको बता दें कि डॉक्टर भी लोगों को ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण से बढ़ने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि सर्दी-खांसी, एलर्जी और फेफड़े से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं. इसलिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रदूषित (Pollution In Delhi) है. वहीं, भारत के अन्य शहरों का हाल भी ठीक नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में हवा में नमी की वजह से पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) चिंताजनक हो गया है. 20 नवंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पटना के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई 300 के आसपास दर्ज किया गया.


इसे भी पढ़ें- बच्चों के मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण

20 नवंबर को ही पटना के दो प्रमुख जगहों पर इंडिकेटर 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. ईटीवी भारत ने सीपीसीबी के ऐप के जरिए भी इसे चेक किया, जिस पर रियल टाइम आंकड़े उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक सबसे ज्यादा पेड़ वाले स्थान संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क के पास भी इंडेक्स 300 से पार रहा. पीएम 2.5 एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड लेवल तक पहुंच गया है.

पटना में बढ़ रहा वायु प्रदूषण, देखें रिपोर्ट

दोपहर 1:00 बजे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऑनलाइन रियल क्वालिटी इंटेक्स के मुताबिक दानापुर के पास एक्यूआई 318, संजय गांधी जैविक उद्यान के पास 316 जबकि इको पार्क के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान से उपर हैं.

इसे भी पढ़ें- सर्द मौसम और प्रदूषण बढ़ाते हैं COPD मरीजों के लिए खतरा

इस बारे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही वातावरण में धूल कण की मात्रा बढ़ी है. हवा में नमी बढ़ने से एयर क्वालिटी खराब हुई है. आपको बता दें कि डॉक्टर भी लोगों को ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण से बढ़ने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि सर्दी-खांसी, एलर्जी और फेफड़े से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं. इसलिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.