पटना: राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के होटल अप्सरा में रविवार को अचानक आग लग गई. होटल के 5वें फ्लोर से धुआं निकलता देख उसी फ्लोर पर मेंटेनेंस का काम कर रहे मजदूर ने इस बात की जानकारी होटल प्रबंधन को दी. हालांकि, अगलगी की घटना जब हुई उस दौरान होटल मालिक मनोज गुप्ता की बेटी की रिंग सेरेमनी इसी होटल के ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी और मौके पर मौजूद लोगों को जब अगलगी की सूचना मिली तो लोग होटल से बाहर की ओर भागते नजर आए.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पताल में अफरा-तफरी
होटल के 5वें फ्लोर में लगी आग
दरअसल, होटल अप्सरा जो पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके में स्थित है, उसी होटल में होटल मालिक मनोज गुप्ता की बेटी की रिंग सेरेमनी चल रही थी इसी कारण अधिकतर स्टाफ रिंग सेरेमनी में आने वाले लोगों की खिदमत में जुटे हुए थे. तभी अचानक होटल के पांचवें फ्लोर से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख बगैर देरी किए हुए मौके पर मौजूद मजदूर ने अगलगी की घटना की जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी.
लोगों को निकाला बाहर
सूचना के बाद पूरे होटल में खलबली मच गई. होटल प्रबंधन ने होटल के अंदर मौजूद सारे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन से चार बड़ी दमकल की गाड़ियां और एक छोटी दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी
आग पर पाया काबू
हालांकि, संक्रमण काल के कारण होटल में कोई बुकिंग नहीं थी. मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में हाइड्रोलिक मशीन मंगाकर होटल में लगी आग पर काबू पाया. फिलहाल इस अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया. वहीं, मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मी मनोज राम ने बताया की बड़ी मशक्कत के बाद पांचवें माले पर लगी आग पर काबू पाया गया.