ETV Bharat / state

पटना: असमाजिक तत्वों ने सोरमपुर मध्य विद्यालय में लगाई आग, सामान जलकर राख - सोरमपुर मध्य विद्यालय लगी आग

सोरमपुर मध्य विद्यालय में असमाजिक तत्वों ने आग लगी दी है. इस अगलगी की घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

आग लगाई
आग लगाई
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:53 PM IST

पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत सोरमपुर गांव में स्थित सोरमपुर मध्य विद्यालय में आग लगा दी गई है. बता दें कि स्कूल में आग असमाजिक तत्वों ने लगाई है. इस अगलगी की घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

इसे भी पढ़ें: गया : बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

विद्यालय में लगी आग
ग्रामीण विद्यालय की ओर से टहलने जा रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे से निकलती आग की लपटों को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी विद्यालय पहुंच गए. उन्होंने आग लगने की सूचना दुल्हिन बाजार पुलिस, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग दी. सूचना मिलने के बाद सभी पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे.

आग में सामान जलकर राख.
आग में सामान जलकर राख.

मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में विद्यालय के कमरे में रखे उत्प्रेरण केंद्र के तोसक, तकिया, सफेदा, दरी, एलईडी टीवी और टेबल-बेंच सहित सभी समान जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ें: गया: पुआल में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इस मामले में विद्यालय प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन ने बताया कि कमरे के खिड़की के पास मधुमक्खी का छत्ता था. जिससे मधु निकालने के लिए अज्ञात असमाजिक लोगों ने आग जलाया.

आग की चिंगारी खिड़की के माध्यम से कमरे में प्रवेश कर गई. जिससे कमरे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि असमाजिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

विद्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. अग्निशमन वाहन और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन ने अज्ञात असमाजिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. शिकायत के आलोक में पुलिस गम्भीरता से जांच करने में जुटी हुई है. -अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत सोरमपुर गांव में स्थित सोरमपुर मध्य विद्यालय में आग लगा दी गई है. बता दें कि स्कूल में आग असमाजिक तत्वों ने लगाई है. इस अगलगी की घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

इसे भी पढ़ें: गया : बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

विद्यालय में लगी आग
ग्रामीण विद्यालय की ओर से टहलने जा रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे से निकलती आग की लपटों को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी विद्यालय पहुंच गए. उन्होंने आग लगने की सूचना दुल्हिन बाजार पुलिस, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग दी. सूचना मिलने के बाद सभी पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे.

आग में सामान जलकर राख.
आग में सामान जलकर राख.

मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में विद्यालय के कमरे में रखे उत्प्रेरण केंद्र के तोसक, तकिया, सफेदा, दरी, एलईडी टीवी और टेबल-बेंच सहित सभी समान जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ें: गया: पुआल में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इस मामले में विद्यालय प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन ने बताया कि कमरे के खिड़की के पास मधुमक्खी का छत्ता था. जिससे मधु निकालने के लिए अज्ञात असमाजिक लोगों ने आग जलाया.

आग की चिंगारी खिड़की के माध्यम से कमरे में प्रवेश कर गई. जिससे कमरे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि असमाजिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

विद्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. अग्निशमन वाहन और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन ने अज्ञात असमाजिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. शिकायत के आलोक में पुलिस गम्भीरता से जांच करने में जुटी हुई है. -अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.