पटना: राजधानी पटना में राजद कार्यालय के बाहर नियोजन की मांग को लेकर एएनएम ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही एएनएम की मांग थी कि उनका नियोजन जल्द से जल्द किया जाए. प्रदर्शन कर रही एएनएम का कहना था कि आज से एक साल पहले ही बिहार तकनीकी आयोग द्वारा रिक्तियां निकाली गई थी. तकनीकी आयोग द्वारा 10000 एएनएम की बहाली विभिन्न अस्पतालों में होनी थी. लेकिन अभी तक उसको लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है.
इसे भी पढ़ेंः Haritalika Teej 2023: गर्दनीबाग धरना स्थल पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर ANM ने मनाई तीज
तेजस्वी को याद दिला रहे हैं वादा: एएनएम संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना कुमारी का कहना था कि सरकार उनलोगों के साथ गलत कर रही है. हम लोग लगातार 34 दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इसके बाद भी सरकार नहीं सुन रही है. यही कारण है कि राजद कार्यालय के बाहर आकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को याद दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा करें और हम लोगों की बहाली जल्द से जल्द करें.
"उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि जब वह सरकार में आएंगे तो बिहार में जितनी भी एएनएम हैं उनकी बहाली की जाएगी. अब वह सरकार में है और हम लोगों की बहाली नहीं हो रही है."- अर्चना कुमारी, एएनएम संघर्ष मोर्चा की महासचिव
धरना-प्रदर्शन करते रहेंगेः चंपारण से आई हुई एएनएम चंचल कुमारी का साफ-साफ कहना था कि तकनीकी आयोग द्वारा नियुक्ति को लेकर जो आवेदन उन लोगों से लिया गया था उसे पर सरकार गौर करे. जल्द से जल्द हम लोगों को बहाल करे. सरकार अगर हम लोगों की बहाली जल्द से जल्द नहीं करेगी तो ऐसे ही हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.