पटनाः फार्मासिस्ट और एएनएम ने वेतनमान के मांग के लेकर गांधी मैदीन के मुख्यद्वार पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
मौके पर आल इंडिया फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि नियम के अनुसार बिहार में निबंधित फार्मासिस्ट और एएनएम का वेतनमान 37,000 रुपए होना चाहिए. जबकि उनका मानदेय केवल 12,000 और 11,500 रुपए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें 37,000 का मानदेय दे, नहीं तो वे तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-anm-and-farmacist-demistration-of-bih-gov-pkg-bhc10088_22062020144136_2206f_1592817096_307.jpg)
सरकार पर दोहरी नीति का आरोप
एएनएम प्रभा कुमारी ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलने दिया जाएगा. इतने कम पैसे में कर्मियों का गुजारा नहीं हो पा रहा है. वे लोग स्वास्थ्य विभाग में काम करते हुए खुद कुपोषण के शिकार होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से लंबे समय से वेतनमान की मांग की जा रही है. लेकिन कोई सुध नहीं लिया जा रहा है.