ETV Bharat / state

पटना: विदेश से आ रहे नए मेहमान, स्वागत की तैयारी में जुटा जू प्रशासन

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:43 PM IST

बहुत जल्द ही संजय गांधी जैविक उद्यान में स्मार्ट बदलाव होने वाला हैं. नए मेहमान लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. यहां कंगारू, अलडाबरा और डबल हॉर्न रेनो आने वाले हैं.

संजय गांधी जैविक उद्यान पटना

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में नए मेहमान आने वाले हैं. यहां डबल हॉर्न रेनो और अलडाबरा जैसे जानवरों को लाने का काम चल रहा है. उद्यान प्रशासन और वन एवं पर्यावरण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ दिन पहले उद्यान में दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रैकलेस ट्रेन और नए रेस्टोरेंट शुरू किए गए थे.

जानकारी देते निदेशक अमित कुमार


बता दें कि इससे पहले यहां जेबरा के बच्चे लाए गए थे. उसी समय जिराफ ने एक बच्चे का जन्म दिया था. इन दोनों का नामकरण अंतरराष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के अवसर पर उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था.

इनका होगा आगमन
उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि वियतनाम से डबल हॉर्न रेनो लाने वाले हैं. इसके अलावा कंगारू और अलडाबरा भी उद्यान में लाए जाएंगे. हम चाहते हैं कि यहां पर कुछ स्मार्ट बदलाव हो. इसलिए हमने नए जानवर लाने की मुहिम को शुरू किया है. साथ ही कहा कि बिहार में सिर्फ यही एक जैविक उद्यान है. यहां राज्यभर से लोग घूमने आते हैं. हम इसे एक विशिष्ट उद्यान बनाना चाहते हैं. जहां कई तरह के जानवर होंगे.

पटना
संजय गांधी जैविक उद्यान में घूमते दर्शक

स्वागत की चल रही तैयारियां
पटना जू में आनेवाले नए मेहमानों की तैयारियां जोरों पर है. उद्यान प्रशासन पूरी तत्परता के साथ इसमें जुटा है. आने वाले जानवरों की देखरेख से लेकर उनके रहने की व्यवस्था भी की जा रही है. अब बहुत जल्द ही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में नए जानवर देखने को मिलेंगे.

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में नए मेहमान आने वाले हैं. यहां डबल हॉर्न रेनो और अलडाबरा जैसे जानवरों को लाने का काम चल रहा है. उद्यान प्रशासन और वन एवं पर्यावरण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ दिन पहले उद्यान में दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रैकलेस ट्रेन और नए रेस्टोरेंट शुरू किए गए थे.

जानकारी देते निदेशक अमित कुमार


बता दें कि इससे पहले यहां जेबरा के बच्चे लाए गए थे. उसी समय जिराफ ने एक बच्चे का जन्म दिया था. इन दोनों का नामकरण अंतरराष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के अवसर पर उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था.

इनका होगा आगमन
उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि वियतनाम से डबल हॉर्न रेनो लाने वाले हैं. इसके अलावा कंगारू और अलडाबरा भी उद्यान में लाए जाएंगे. हम चाहते हैं कि यहां पर कुछ स्मार्ट बदलाव हो. इसलिए हमने नए जानवर लाने की मुहिम को शुरू किया है. साथ ही कहा कि बिहार में सिर्फ यही एक जैविक उद्यान है. यहां राज्यभर से लोग घूमने आते हैं. हम इसे एक विशिष्ट उद्यान बनाना चाहते हैं. जहां कई तरह के जानवर होंगे.

पटना
संजय गांधी जैविक उद्यान में घूमते दर्शक

स्वागत की चल रही तैयारियां
पटना जू में आनेवाले नए मेहमानों की तैयारियां जोरों पर है. उद्यान प्रशासन पूरी तत्परता के साथ इसमें जुटा है. आने वाले जानवरों की देखरेख से लेकर उनके रहने की व्यवस्था भी की जा रही है. अब बहुत जल्द ही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में नए जानवर देखने को मिलेंगे.

Intro:एंकर बहुत जल्द ही संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नए जानवर लाए जाएंगे जिसकी तैयारी उद्यान प्रशासन शुरू कर दिया है आपको बता दें कि पिछले दिनों ही उद्यान में दर्शकों के सुविधा के लिए ट्रैकलेस ट्रेन और नए रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया था और वन एवं पर्यावरण विभाग ने नए मेहमान को लाने की भी तैयारी शुरू कर दी है जो जानवर यहां पर पहले दर्शक नहीं देख पाते थे और वैसे जानवरों को लाने की तैयारी में उद्यान प्रशासन जुट गया है


Body:संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि वियतनाम से डबल है रेनो यानी व्हाइट राइनो लाने की तैयारी चल रही है उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पर कुछ स्मार्ट बदलाव हो यही कारण है कि नए जानवर लाने की मुहिम हम लोगों ने शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि सिर्फ डबल हॉर्न रेनो ही नहीं इसके साथ कंगारू और अलडाबरा भी उद्यान में लाए जाएंगे निश्चित तौर पर बिहार में सिर्फ और सिर्फ एक ही जैविक उद्यान है जहां पूरे बिहार के लोग देखने आते हैं ऐसे जानवर को ही हम अपने उद्यान में लाना चाहते हैं जिसकी लोगों ने सिर्फ तस्वीर देखी है। बाइट अमित कुमार निदेशक सनजय गांधी जैविक उद्यान पटना


Conclusion:इसकी तैयारी उद्यान प्रशासन शुरू कर दिया है साथ ही इसके देखरेख करने वाले कौन लोग होंगे और किस तरह की चीज बनाई जाएगी इसकी भी तैयारी हो चुकी है निश्चित तौर पर अब बहुत जल्द ही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में नए जानवर देखने को मिलेंगे इससे पहले जेबरा के बच्चे यहाँ लाए गए थे और जिराफ ने यहां एक बच्चे का जन्म दिया था दोनों का नामकरण भी अंतरराष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था उद्यान के निदेशक अमित कुमार का कहना है कि हम चाहते हैं कि पटना का यह जैविक उद्यान अपने आप में एक विशिष्ट उद्यान बने जहां हर तरह के जानवर हो। पी टी सी कुंदन कुमार ई टी वी भारत पटना

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.