पटना: राजधानी के पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन के अनुसार लगातार पालतू पशुओं का इलाज किया जा रहा है. पटना के विभिन्न मोहल्ले से लोग अपने पालतू पशु को लेकर यहां इलाज करवाने पहुंचते हैं.
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ पल्लव शेखर का कहना है कि चिकित्सा के क्रम में हम लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लगातार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जो लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं. उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जाता है.
डॉक्टर पल्लव ने कहा कि जब कोरोना संक्रमण का उच्च दर पटना में था. उस समय में भी हमारे चिकित्सालय में जानवरों का इलाज होता था. निश्चित तौर पर संक्रमण का दर घटा है. लेकिन फिर भी जो सतर्कता कोरोना संक्रमण को लेकर बरतना है. वह अस्पताल प्रशासन बरत रहा है.