पटना: प्रदेश में मछली उत्पादन करने वाले मछुआरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. वैसे मछुआरे जो पशुपालन एवं मत्सय विभाग से रजिस्टर्ड हैं, उनके लिए विभाग की ओर से जीवन बीमा करवाया जा रहा है. इसकी जानकारी कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि कई मछुआरों ने बिहार में मछली उत्पादन में लगातार अच्छा काम कर रहे हैं.
प्रेम कुमार ने बताया कि कई मछुआरों ने बेहतर कार्य किया है. जिससे बिहार में मछली उत्पादन काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मछुआरे आत्मनिर्भर भी हो गए हैं और अन्य राज्यों में मछली भेज रहे हैं.
'किसानों को दिया जा रहा मुफ्त बीमा'
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि मछली पालक को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग की ओर से उन्हें कई सुविधाएं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मछली पालक किसान को मुफ्त बीमा दिया जा रहा है. प्रेम कुमार ने आगे बताया कि लॉकडाउन में जो सरकार ने पैकेज की घोषणा की है. उससे भी मछली पालकों को राहत दी जाएगी. जिसमें आधा राशि बिहार सरकार की ओर से दी जाएगी.
बीमा में छात्रवृत्ति देने का है प्रावधान
प्रेम कुमार ने कहा कि मछुआरों के आकस्मिक मौत हो जाने पर उनके बच्चे को भी क्लास 1 से 12 तक इस बीमा के दौरान छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने कहा कि अभी तक 1 लाख मछुआरों ने अपना बीमा इस योजना के तहत करवाया है. बाकी 12 लाख मछुआरे को भी यह बीमा किया जाएगा और हमारी कोशिश रहेगी कि जितने भी किसान मछली पालन से जुड़े हैं, सबको इसका लाभ हो सके.