पटना: लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) की पहली बरसी के मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु (Anil Kumar Sadhu) ने कहा कि पुण्यतिथि में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बुलाकर पशुपति पारस (Pashupati Paras ) ने अपने बड़े भाई की आत्मा को ठेस पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें- नीतीश ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि, कहा- JP आंदोलन के समय से हमलोगों का था व्यक्तिगत संबंध
मौके पर मौजूद राजद नेताओं ने रामविलास पासवान और लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि समारोह के बाद रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने पशुपति कुमार पारस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पशुपति, राम विलास पासवान के विरासत बनना चाहते हैं, वह ठीक नहीं है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर राजद के प्रधान महासचिव श्याम रजक, राजद नेता उदय नारायण चौधरी और रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- सियासी जंग में चाचा की राह आसान, भटक गए भतीजे.. नीतीश पा गए मुकाम?
"आज रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन पारस जी ने किया है, अच्छी बात है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने बुलाकर कहीं ना कहीं रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि के दिन भी उनकी आत्मा को चोट पहुंचाई है. रामविलास पासवान के राजनीतिक जीवन के अंतिम दिनों में नीतीश कुमार ने किस तरह का व्यवहार उनसे किया था वह सभी को मालूम है."- अनिल कुमार साधु, राजद नेता
स्वर्गीय रामविलास पासवान के दामाद ने कहा कि पशुपति कुमार पारस कुछ भी कर लें लेकिन दुनिया जानती है कि रामविलास पासवान के असली वारिस कौन है. उन्होंने कहा कि किसी भी आदमी का असली वारिस उसका बेटा या बेटी होते हैं, कोई भाई उसका वारिस हो ही नहीं सकता.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर RJD विधायक दल की बैठक खत्म, तेज प्रताप ने बनायी दूरी
वहीं राजद कार्यालय में मौजूद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने भी कहा कि रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि है, हम लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
"जिस तरह से राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने आज के दिन भी रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर राजनीति की है, वह ठीक नहीं है. कम से कम इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बुलाना चाहिए था."-अफरोज अहमद, राजद नेता
कुल मिलाकर देखें तो रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर भी बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. रामविलास पासवान के दामाद सह राजद नेता अनिल कुमार साधु ने पशुपति पारस पर हमला बोला है और कहा है कि पुण्यतिथि समारोह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलग रखना चाहिए था.
बता दें कि 12 सितंबर को सांसद चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की पहली बरखी मनायी थी. इस कार्यक्रम में पशुपति पारस के साथ बिहार बीजेपी के कई नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आए थे.