पटना: मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. समर्थक बंटू सिंह लगातार प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, एक बार फिर अनंत समर्थक ने जदयू सांसद ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ललन ने अपराधियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव के दौरान सांठगांठ कर सेटिंग करने का काम किया है.
बंटू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायक जी को झूठे आरोप में फंसा कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, हमारे विरोधी विवेका पहलवान के समर्थक के हाथों में एके-47 लहराने वाला वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बिहार पुलिस की ऐसी कार्रवाई निंदनीय है.
जारी किया एक और ऑडियो क्लिप
वहीं, बंटू सिंह ने एक फिर नया ऑडियो क्लिप जारी कर सांसद ललन सिंह पर लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधियों से सांठगांठ कर सेटिंग करने का भी आरोप लगाया. बंटू सिंह ने साफ तौर से मांग की है कि सरकार और प्रशासन को इस ऑडियो की भी जांच करानी चाहिए. अनंत समर्थक ने सरकार और प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है.
कार्रवाई की जाए- अनंत समर्थक
वहीं, कई मुद्दों पर जदयू के नेताओं को घेरते हुए बंटू सिंह ने सरकार से मांग की है कि जल्द इस मामले में कार्रवाई करें. बंटू ने ललन सिंह पर कन्हैया सिंह की हत्या करने की सेटिंग करने का भी आरोप लगाया है. इसके साथ ही बंटू सिंह ने कहा है अभी और खुलासे होने बाकी है.