पटनाः अपने तीनों मामलों को लेकर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना सिविल कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेश हुए. अनंत सिंह के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में मौजूद उनके समर्थकों ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान अनंत सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
एसीजीएम राजीव नयन के समक्ष हुए पेश
अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 मिलने के बाद वह लगातार सलाखों के पीछे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उन पर चल रहे तीन मामलों को लेकर पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में अनंत सिंह एसीजीएम राजीव नयन के समक्ष पेश हुए हैं, जहां उन पर कोतवाली बाढ़ और बेउर थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों की सुनवाई चल रही है.
विधानसभा चुनाव से दूर रखने की साजिश
वहीं, पेशी के दौरान अनंत सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. अनंत ने साफ कहा कि सरकार उनसे इतनी डर गई है कि उन्हें पटना के बेउर जेल से हटाकर भागलपुर जेल भेज दिया है. अनंत सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव तक जेल में रखने की है, इसीलिए ललन सिंह ने लिपि सिंह के साथ मिलकर साजिश के तहत उन्हें झूठे केस में फसाया है.