पटना/देहरादून: पूर्व सांसद आनंद मोहन के बड़े बेटे व विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में राजवाड़े अंदाज में आयोजित की गई, जहां बेहद करीबी रिश्तेदारों और मेहमानों की मौजूदगी में यह शादी संपन्न हुई. इस दौरान बाहुबली नेता आनंद मोहन खुद मेहमानों का स्वागत करते नजर आए. वहीं उनकी बहू डॉ. आयुषी दुल्हन के रेड ड्रेस में और बेटा चेतन आनंद क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए. इस समारोह में गिने-चुने लोग ही शामिल हुए. कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए, उन्होंने शादी के मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार को बधाई दी. इस दौरान शादी समारोह में बिहार पुलिस के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में हुई बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी, करीबियों के साथ कोश्यारी रहे शामिल
डॉक्टर हैं आनंद मोहन की बहू आयुषीः आपको बता दें कि बिहार के बाहुबली के बेटे और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी का कार्यक्रम देहरादून के लगजुरिया फार्म में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर आनंद मोहन के रिश्तेदार और करीबी ही नजर आए. बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद विधायक हैं, जबकि उनकी बहू आयुषी डॉक्टर हैं. शादी समारोह में मीडियाकर्मियों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. वहीं, सुरक्षाकर्मी भी शादी में आने वाले लोगों पर दरवाजे पर ही नजर रखते नजर आए. शादी समारोह के कार्यक्रम में बेहद सीमित संख्या में लोग नजर आए. यहां सिर्फ परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. इससे पहले चेतन आनंद की रिंग सेरेमनी 24 अप्रैल को पटना के विश्वनाथ फार्म में हुई थी. जहां सगाई में बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता शामिल हुए थे.
बेटे की शादी पर खुश नजर आए आनंद मोहनः आपको बता दें कि बाहुबली नेता आनंद मोहन हाल ही में आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल से रिहा हुए हैं. जिसके बाद से उनके घर में खुशी का माहौल है. रिहाई के बाद आनंद मोहन बेटे की शादी पर काफी खुश नजर आए. वहीं उनकी वाइफ लवली आनंद भी रेड कलर के राजवाड़े लहंगे में नजर आईं. बेटी सुरभि आनंद भी लहंगा पहने नजर आईं. जिनकी शादी बीते फरवरी महीने में ही हुई थी. शादी समारोह में डेकोरेशन से लेकर डिनर तक सब कुछ बेहद खास था. खबर है कि चेतन आनंद की शादी की रिसेप्शन पार्टी शिवहर में दी जाएगी.