पटना: आनंद किशोर को एक बार फिर 3 साल के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. आनंद किशोर वर्ष 2015 से ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष हैं.
बिहार बोर्ड की हुई थी बदनामी
बिहार बोर्ड को पटरी पर लाने का श्रेय आनंद किशोर को ही जाता है. एक वक्त लालकेश्वर प्रसाद के कारनामों से बिहार बोर्ड की खासी बदनामी हुई थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने तत्कालीन पटना प्रमंडल कमिश्नर आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था. एक साल बाद बिहार सरकार ने 3 साल के लिए बिहार बोर्ड का चेयरमैन आनंद किशोर को बनाया था.
समिति का अध्यक्ष नियुक्त
25 सितंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. जिसके बाद एक बार फिर उन्हें 3 साल के लिए बिहार सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का भी पुनर्गठन किया गया है.
3 साल के लिए समिति का पुनर्गठन
25 सितंबर 2020 के प्रभाव से अगले 3 साल के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष आनंद किशोर और पदेन सदस्य माध्यमिक शिक्षा निदेशक होंगे. इसके अलावा समिति के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सदस्य:
- मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर खालिद मिर्जा
- मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा
- समस्तीपुर राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रमिला कुमारी
- बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक
- पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राम कुमार मंडल