पटना: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त सह बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बैठक की. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए पटना के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. वहीं, स्कूलों की सुरक्षा को लेकर भी आनंद किशोर ने चर्चा की.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि राजधानी पटना के सभी प्राइवेट स्कूलों में 7 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ोतरी पर स्कूलों में जुर्माना लगाया जाए. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में प्रमंडल आयुक्त ने विशेष बैठक कर कई अहम निर्णय लेते हुए नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही. छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि हर हाल में सुरक्षा को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जाए. बैठक में प्रमंडल आयुक्त ने स्कूल संचालकों को एक माह के अंदर खुद की वेबसाइट बनाने का आदेश दिया.
'अभिभावकों पर न बनाया जाए दबाव'
स्कूलों से मिलने वाली किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर भी बैठक में सख्त आदेश दिए गए. आनंद किशोर ने कहा कि अभिभावक कहीं से भी कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं. इसके चलते कोई भी प्राइवेट स्कूल उनपर किसी प्रकार का दबाव न बनाए. ऐसी स्थिति में मिली शिकायत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्कूल बस और अन्य वाहनों में म्यूजिक सिस्टम लगा मिलने पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.