पटना: राजद कार्यालय के सामने वाली सड़क को बंद किए जाने पर जमकर विवाद हुआ. विवाद को बढ़ता देख सरकार ने फैसला लिया है कि राजद कार्यालय के सामने वाली सड़क को बंद नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लालू को मिला CM नीतीश का साथ! कहा- केंद्र सरकार कराए जातीय गनगणना
सड़क बंद करने पर विवाद
इस मामले पर समीक्षा के बाद पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया की ब्लॉक गोलंबर की समीक्षा के दौरान यह देखा गया कि वीरचंद पटेल पथ पर कई ऐसे कट है, जिनके कारण सड़क दुर्घटना हो सकती है. इसके बाद मुख्य अभियंता द्वारा निरीक्षण कर दुर्घटना कम करने के लिए सड़क के कट को बंद करने का निर्देश दिया गया था.
विवाद के बाद फैसला वापस
लेकिन राजद के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद वन विभाग द्वारा फैसले को बदल लिया गया है. अब सिर्फ वीरचंद पटेल पथ के स्थिति राजद कार्यालय के सामने मुख्य सड़क के कट को बंद किया जाएगा. जिस सड़क को बंद करने पर विवाद किया जा रहा था उसे बंद करने पर विभाग ने रोक लगा दी है.