पटना: शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के मार्च माह के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी गई है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर वैद्यनाथ यादव की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान और ईई) को जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक वेतन मांग पत्र के आधार पर समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के मार्च माह के वेतन भुगतान के लिए आवश्यक राशि 4 अरब 37 करोड़ 26 लाख 54 हजार 861 रुपये की राशि GOB मद से जिला वार संलग्न सूची के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Patna News: दो बीईओ को मिला अतिरिक्त प्रभार, एक हुए निलंबित.. शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
प्रारंभिक शिक्षकों के मार्च माह का वेतन भुगतान जल्द होगा: इस पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के साथ सामंजस्य स्थापित कर समीक्षा करते हुए राशि प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर नियम के अनुकूल वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. राशि के भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई और एसएसए) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की होगी.
सीएम ओबीसी-ईबीसी प्रवेश पत्र छात्रवृति योजना के लिए राशि निर्गत: इससे पहले छात्रवृति योजना को लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से राशि जारी की गई. वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश पत्र छात्रवृति योजना 2023 के तहत 200 करोड़ 38 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति देने के साथ-साथ व्यय राशि को विमुक्त करने का भी आदेश जारी कर दिया गया.