पटना: दानापुर स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अधिकारी दो दिनों से लापता है. लिहाजा, परिजनों ने थाने पहुंच इस बाबत रपट लिखवाई है. इस खबर के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की एफआईआर भी आज दर्ज करवायी गई है.
पूरा मामला एमिटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है. थाने पहुंची विवेक की पत्नी रोशनी ने लापता होने का मामला दर्ज करवाया है. लिखित आवेदन में रोशनी सिंह ने बताया है कि विवेक सोमवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर से रूपसपुर थाना स्थित एमिटी विश्वविद्यालय जाने के लिए निकला था. वहीं, सुबह तकरीबन 11 बजे फोन पर बात भी हुई. लेकिन इसके बाद ना तो वो घर लौटा और ना ही उनका फोन लग रहा है.
नाते-रिश्तेदारों से की पूछताछ
पत्नी की मानें तो उसने अपने पति की काफी खोजबीन की. रोशनी ने सभी नाते-रिश्तेदारों को फोन मिलाकर विवेक के बारे में पूछा लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, वो एमिटी यूनिवर्सिटी के चक्कर भी काट चुकी है. वहां उसे सिर्फ इतना पता चला है कि विवेक सोमवार की सुबह 11 बजे बैंक जाने के लिए विवि से निकला था.
थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि विवेक मूल रूप से सिवान का रहने वाला है. पत्नी रोशनी के दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. विवेक एमिटी विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.