ETV Bharat / state

अमित शाह ने RJD के अभियान पर ली चुटकी, कहा- हमारे स्वागत में बजाई गई थाली

अमित शाह ने आरजेडी के थाली बजाओ अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारी वर्चुअल रैली का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह रैली चुनावी रैली नहीं है.

वर्चुअल रैली को संबोधित करते अमित शाह
वर्चुअल रैली को संबोधित करते अमित शाह
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी का जनसंपर्क करने का संस्कार रहा है. क्या हम अपने संस्कार को भूल जाएं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के थाली बजाओ अभियान पर भी चुटकी ली.

वर्चुअल रैली के तहत बिहार जन संवाद को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब आज मैं आप लोगों के सामने इस वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहा हूं. तो इससे पहले कुछ लोगों ने थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है. अमित शाह ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि देर सवेर लोगों ने मोदी जी के आह्वान को माना और थाली बजाकर कोरोना की लड़ाई में जुड़ गए. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने इसे बिहार की चुनावी सभा करार दिया. उन्होंने कहा इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

लोकतंत्र पर विश्वास और जनसंपर्क का संस्कार- अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं है, ये रैली कोई राजनीतिक दल के गुणगान गाने के लिए नहीं है.
  • यह रैली कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों के अंदर आत्मविश्वास भरने की रैली है.
  • जो लोग इस रैली में राजनीतिक रूप में देखना चाहते हैं. उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपको किसने रोका था.
  • अमित शाह ने बिहार की विपक्षी पार्टियों को सलाह देते हुए कहा कि पटना से दरभंगा तक एक वर्चुअल रैली कर लेते तो अच्छा रहता.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौज करने की बजाय वर्चुअल रैली कर सकते थे, आज हमारी रैली को राजनीतिक रूप दे रहे हैं.

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी का जनसंपर्क करने का संस्कार रहा है. क्या हम अपने संस्कार को भूल जाएं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के थाली बजाओ अभियान पर भी चुटकी ली.

वर्चुअल रैली के तहत बिहार जन संवाद को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब आज मैं आप लोगों के सामने इस वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहा हूं. तो इससे पहले कुछ लोगों ने थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है. अमित शाह ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि देर सवेर लोगों ने मोदी जी के आह्वान को माना और थाली बजाकर कोरोना की लड़ाई में जुड़ गए. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने इसे बिहार की चुनावी सभा करार दिया. उन्होंने कहा इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

लोकतंत्र पर विश्वास और जनसंपर्क का संस्कार- अमित शाह

  • अमित शाह ने कहा ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं है, ये रैली कोई राजनीतिक दल के गुणगान गाने के लिए नहीं है.
  • यह रैली कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लोगों के अंदर आत्मविश्वास भरने की रैली है.
  • जो लोग इस रैली में राजनीतिक रूप में देखना चाहते हैं. उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपको किसने रोका था.
  • अमित शाह ने बिहार की विपक्षी पार्टियों को सलाह देते हुए कहा कि पटना से दरभंगा तक एक वर्चुअल रैली कर लेते तो अच्छा रहता.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौज करने की बजाय वर्चुअल रैली कर सकते थे, आज हमारी रैली को राजनीतिक रूप दे रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.