पटना: भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. शनिवार को उनका पहला कार्यक्रम बेतिया के लौरिया में हुआ. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उसके बाद पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित किसान समागम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इन कार्यक्रमों के अलावा गृह मंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा भी (Amit Shah paid obeisance at Patna Sahib Gurdwara) पहुंचे. यहां उनके कार्यकर्ताओं एवम सिक्ख श्रद्धालुओं ने जमकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : 'चारा चोरी करने वालों के राज में किसान का भला कैसे होगा?'.. अमित शाह
गुरुद्वारे में मत्था टेका: भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को पूरी सुरक्षा के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. बोले सो निहाल-सत्य श्री अकाल, वाहे गुरु जी का खलासा-वाहे गुरु की फतेह से पूरा वतावरण गूंज उठा. गृहमंत्री के साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गृहमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरुघर में हाजरी लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. देश हित में मंगल कामना की.
आभार प्रकट किया: गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया. गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन किया. अमित शाह ने सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि हमें अपने देश एवं बिहार पर गर्व है. जहां सर्वसदानी गुरु महाराज का जन्मस्थली है. वहीं बिहार के लोग बिहारी संस्कृति से हमारा स्वागत किया. उन्होंने इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Raily: अमित शाह श्रीकृष्ण तो मोदी बने अर्जुन, राजनीति की रणभूमि में लक्ष्य साधने की तैयारी
"हमें अपने देश एवम बिहार पर गर्व है, जहां सर्वसदानी गुरु महाराज का जन्मस्थली है, बिहार के लोग बिहारी संस्कृति में हमारा स्वागत किया, मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं"- अमित शाह, गृहमंत्री
अमित शाह का बिहार दौराः गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी यानी आज सुबह 11 बजे पश्चिम चंपराण के लौरिया के साहूजन मैदान में लोगों को संबोधित किया. उसके बाद वे नंदनगढ़ गये. नंदन गढ़ में वे उस बौद्ध स्तूप का दर्शन किया जहां से राजकुमार सिद्धार्थ यानी महात्मा बुद्ध, अपने राजसी वस्त्रों को त्यागकर ज्ञान की खोज में निकले थे. इसके बाद पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान, मजदूर समागम में हिस्सा लिया.