नई दिल्ली :19 मई को 59 सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे है. अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''प्रधानंमंत्री का दिल से स्वागत करता हूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी बातें आपसे साझा करूंगा. जनता का उत्साह सबसे आगे रहा है. बड़े बहुमत से फिर सरकार बनने जा रही है.
PM मोदी ने क्या कहा:
पांच साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहे पीएम मोदी ने कहा, 'नमस्कार दोस्तों, मुझे आप लोगों से मिलकर अच्छा लगा. आपके पास आने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि मैं मध्य प्रदेश में था. इसके बाद शायद मेरे लिए अध्यक्ष जी ने मेरे लिया कोई काम नहीं रखा है.
'हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है.'
पीएम ने कहा कि, 'पिछली बार जब 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ था तो आईपीएल को बाहर ले जाना पड़ा था, आज जब चुनाव हुआ था तो रमजान भी चलता है, ईस्टर भी चलता है, स्कूल भी चलता है और सब आराम से होता है.'
चुनाव शानदार रहा : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि, 'चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.'
अमित शाह ने कहा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सराहनीय प्रयास किये और इसमें बड़ी सफलता पाई है. अमित शाह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के प्रयोग को दुनिया ने स्वीकार किया.
'मोदी सरकार ने 133 नई योजनाओं लागू की'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, 'मोदी सरकार ने 133 नई योजनाओं लागू की और उसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया. किसानों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के लिए नई योजनाएं लाई गईं और इन वर्गों के भीतर आत्मविश्वास जगा है.'
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है: शाह
अमित शाह ने दावा किया कि इस चुनाव में एक बार फिर से बड़े बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. इसी के साथ शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. मोदी के नेतृत्व में देश का हर शख्स खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है.
'मोदी ने सबसे ज्यादा जनसंपर्क किया'
शाह ने कहा कि, 'चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा जनसंपर्क किया. पीएम मोदी ने 142 जनसभाओं को संबोधित किया. मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.'