पटनाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा संगठन में भारी फेरबदल किया जा रहा है. जहां प्रदेश की कमान समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को दिया गया है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जमुई सांसद चिराग पासवान की ताजपोशी हुई है. दूसरी तरफ दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस ने अम्बिका प्रसाद बिनु को दलित सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में वृहस्पतिवार को अम्बिका प्रसाद बीनू का सेना के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पशुपति पारस और चिराग पासवान ने अम्बिका प्रसाद को दलित सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है.
लोजपा की रीढ़ है दलित सेना
लोजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रवण अग्रवाल ने कहा कि संगठन विस्तार पर चर्चा की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों में लोगों से संवाद किया जाएगा. संगठन को मजबूत कर दलितों के हक की लड़ाई दलित सेना लड़ेगी. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पशुपति कुमार पारस के मार्गदर्शन में संगठन का विस्तार कार्य इसी महीने में शुरू होगा. उन्होंने बताया कि दलित सेना लोजपा की मुख्य रीढ़ है.